देश के विभिन्न स्थानों में की जा रही अग्निवीर भर्ती को देखते हुए रेलवे एसपी द्वारा संभाग के सभी रेलवे स्टेशनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि पिछले दिनों की तरह भर्ती के दौरान कोई भी व्यक्ति रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचा सके. रेलवे एसपी से मिले इन आदेशों के तहत जिले सहित संपूर्ण संभाग के सभी रेलवे स्टेशनों में हाई अलर्ट जारी कर, सुरक्षा व्यवस्था के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसका एक नजारा गुरुवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन में भी देखने को मिला. जहां चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत रेलवे पुलिस और गोंदिया तिरोड़ी ट्रेन में बैठे यात्री उस समय दहशत में आ गए जब रेलवे पुलिस ने ट्रेन मे एक लावारिस अवस्था में पड़ा लाल रंग का संदिग्ध बैग बरामद किया. जहां रेलवे पुलिस द्वारा ट्रेन में बैठे यात्रियों से बैग को लेकर पूछताछ की गई.जहां किसी का कोई जवाब ना आने पर मामला और भी ज्यादा संगीन हो गया और लोग इस लाल रंग के बैग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. जिस पर रेलवे पुलिस द्वारा संदिग्ध बैग को जप्त कर यात्रियों के समक्ष बैग की तलाशी ली गई,जिसने किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु उन्हें नजर नहीं आई. जिस पर संतुष्टि जाहिर करते हुए रेलवे पुलिस द्वारा गोंदिया से तिरोड़ी तक के सभी रेलवे स्टेशनों में किसी यात्री का बैग छूट जाने की सूचना पहुंचाई गई. वही गोंदिया से लेकर तिरोडी तक के सभी रेलवे स्टेशनों में बैग किसी यात्री का बैग छूटे जाने को लेकर अलाउंस करवाया गया. बताया जा रहा है कि किसी रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ने उसका बैग ट्रेन में छूट जाने की शिकायत की जिस पर उक्त बुजुर्गों को तत्काल बालाघाट रेल्वे स्टेशन बुलाकर वह लाल रंग का बैग उनके सुपुर्द किया गया.रेलवे पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक बैग में नगद 2200 रु और कुछ कपड़े थे वही जिस बैक को संदिग्ध माना जा रहा था. दरअसल वह बैग किसी यात्री का छूटा हुआ बैंग था.