शनिवार को जागपुर घाट के वैनगंगा नदी में मिले अज्ञात शव की पहचान गोंदिया निवासी अफजल के रूप में की गई है ।जिसके वैनगंगा नदी के छोटे पुल से कूद कर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जहां शव की पहचान होने पर पुलिस ने अफजल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है ।वही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रिश्तेदारी में बालाघाट आया था अफजल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 57 वर्षीय मो. अफजल पिता अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र गोंदिया के सेंट्रल अस्पताल के पीछे गढ्ढाटोला आजाद वार्ड निवासी था। जो गत 07 सितंबर से लापता था।बताया जा रहा है कि अफजल बीते मंगलवार 5 सितंबर को बालाघाट निवासी रिश्तेदार के यहां भी आया था, जो रिश्तेदारी में मिलकर बालाघाट से वापस चला गया था।लेकिन वहां गोंदिया नही पहुँचा। जिसके चलते उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। वही उनके परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट गोंदिया थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा इधर शनिवार को जागपुर घाट वैनगंगा नदी के बीचो-बीच पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव किसी को दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर शव की शिनाख्त की ।लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि मृतक की पेंट में मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक गोंदिया निवासी मो. अफजल है। जिसकी परिजनों ने गोंदिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नदी के बीचों बीच लोहे के एंगल में फंसा था शव
आपको बताए कि शनिवार को नहाने और मोक्षधाम स्थित शंकर मंदिर में दर्शन करने आये लोगों ने शव को नदी में देखा था।जिसकी सुचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी थी।जिसके बाद जागपुर घाट पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम की मदद से शव को बाहर निकालकर, उसे पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया था। नदी में तैरता शव मिलने के बाद पुलिस ने आशंका जाहिर की थी कि कि लगातार बारिश के कारण तेज बहाव से शव बहकर यहां आ गया और एक लोहे के एंगल में फंस गया होंगा। जहा खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिसकी शिनाख्त उनके परिजनों ने मो अफजल गोंदिया निवासी के रूप में की है।
आत्महत्या किए जाने की जताई जा रही आशंका
बताया जा रहा है कि मृतक मो. अफजल का शव जागपुर घाट में बहकर आते हुए एक लोहे के एंगल में फंस जाने के कारण दिखाई दिया था। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि मो. अफजल ने वैनगंगा नदी के छोटे पुल से कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल उसने यह कदम क्यों और कब उठाया, यह साफ नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस सूत्रो का माने तो परिवारवालों से अनबन के कारण वह घर से निकल गया था।
मामले की जांच जारी है- रहांगडाले
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान मामले की जांच कर रहे एएसआई रामकिशोर राहंगडाले ने बताया कि मृतक की शिनाख्ती के बाद परिजनों की मौजूदगी में शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।तो वही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है लेकिन प्रथम दृष्टि यह मामला आत्महत्या से जुडा होना लग रहा है। जांच में जो जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।