प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बौद्ध अनुयायियों द्वारा जिले भर में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2566 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां जयंती विशेष पर सोमवार को जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।
नगर में बुद्ध जयंती पर वार्ड नंबर 14 स्थित समता भवन बोद्ध विहार में किया गया। पिछले 5 दिनों से आयोजित श्रामणेर शिविर का समापन किया गया तो वही भगवान गौतम बुद्ध की विशेष पूजा वंदना के बाद नगर के अंबेडकर चौक में बौद्ध अनुयायियों द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयघोष किया।
जिसके पश्चात नगर के एमएलबी स्कूल सभागृह में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक भिक्खु संघ एंव श्रामणेर का भोजनदान, भिक्खु संघ द्वारा धम्मदेशना, सहित मंचीय कार्यक्रम व उद्बोधन कार्यक्रम के आयोजन किए गए। वहीं शाम 7 बजे भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश, मैत्री ,विश्व शांति आदि का संदेश देने के लिए नगर में एक कैंडल रैली निकाली गई।
इसी तरह मायल नगरी भरवेली में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वार्ड नंबर 14 स्थित बाबा साहब अंबेडकर भवन परिसर में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे सभी बौद्ध अनुयाई एकत्र हुए, जहां सामूहिक पूजा वंदना की गई। वही शाम को करीब 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया, यह कैंडल मार्च ग्राम भरवेली का भ्रमण करते हुए रमाताई बौद्ध विहार पहुंचा जहां इस कैंडल मार्च का समापन हुआ।
इसी तरह वारासिवनी राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबाराव फुले एवं बोधिसत्व डॉ.भीमराव अंबेड़कर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में १६ मई को करूणा के सागर तथागत गौतम बुध्द की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
इस दौरान बौध्द अनुनायियों ने कॉलेज चौक स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया तत्पश्चात रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुये अंबेड़कर चौक पहुॅचा गया जहां भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर त्रिशरण पाठ ग्रहण किया गया।