वारासिवनी अंतर्गत ग्राम बिटोडी के ग्रामीणों ने मंगलवार को विधायक प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौंप कर पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ जगहों पर नल जल की पुरानी पाइप लाइन पूरी तरह खराब हो गई है जिसके कारण लोगों के घरों में गंदा पानी आता है जिसका उपयोग पीने के लिए नहीं किया जा सकता यह समस्या करीब तीन-चार वर्षों से बनी हुई है। जिसके लिए सभी अधिकारी और ग्राम सरपंच को कहा गया परंतु किसी ने इस पर ध्यान देते हुए कार्य नहीं कराया गया है।