ग्राम पंचायत कायदी के छोटा टोला निवासी जूझ रहे पानी की समस्या से

0

भले ही मानसून की बिदाई पूरी तरह से हो चुकी है लेकिन ठंड के इस मौसम में भी लोग पानी के लिये मोहताज दिख रहे है।  जिसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत कायदी अंर्तगत आने वाले ग्राम छोटा टोला में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस ग्राम के लोग करीब आधे से एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। वही ग्राम में स्थित हेडपंप से जंग रूपी पानी निकल रहा है। ऐसे में ग्रामीण पानी की समस्या से दो चार हो रहे है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वर्तमान सरपंच को भी दे दी है। लेकिन नल जल योजना शुरू नही होने के कारण उन्हे आज भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि जब हमारे घरों तक नल जल योजना के पाईप लगाये जा चुके है तो फिर यह योजना प्रारंभ क्यों नहीं की जा रही।

एक सैकड़ा से अधिक घर की है बस्ती – राजेन्द्र

पद्मेश से चर्चा करते हुये कायदी छोटा टोला निवासी राजेन्द्र मड़ावी ने बताया की कायदी काफी बड़ी पंचायत है। जिसके अंर्तगत कई टोले व ग्राम आते है। जिसमें हमारा छोटा टोला भी आता है जहां करीब १ एक सैकड़ा घरों की बस्ती है। ऐसे में पानी की समस्या से हमें लंबे समय से जूझना पड़ रहा है। हम लोग चाहते है कि हमें पीने के पानी के लिये कुआं हेडपंप सहित अन्य स्त्रोत पर निर्भर न होना पड़ा। नल जल योजना का पानी हमें हमारे द्वार पर मिले मगर किसी का ध्यान इस और नही है।

१० से ११ माह पूर्व ही बिछ चुकी है पाईप लाईन -प्रमिला

इसी तरह गृहणी प्रमिला बाई गौतम ने पद्मेश को बताया की नल जल योजना की पाईप लाईन करीब १० से ११ माह पूर्व ही उनके घर में लग चुकी है। लेकिन पानी सप्लाई प्रारंभ नही हुई है। जिसकी वजह से उन्हे कुऐं से पीने का व निस्तारी के लिये हेडपंप से पानी लेना पड़ रहा है। यह दोनों पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिये उन्हे आधे से एक किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे में हम चाहते है कि यथाशीघ्र ही नल जल योजना प्रारंभ की जाये।

पीने का पानी लाने करना पड़ रहा लंबा सफर – गीता बाई

वही गीता बाई मात्रे ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की पीने का पानी भरने उन्हे लंबा सफर तय करना पड़ता है। हमारे टोला में स्थित एक कुऐं में पीने का मीठा पानी है। जिसमें सुबह से ही लोगों का हूजुम पानी भरने लग जाता है। करीब दस माह पूर्व गर्मी के मौसम में ही हमारे यहां नल जल योजना का कनेक्शन हो गया है मगर अभी तक हमें इस नल योजना का लाभ नही मिला है। जिसकी वजह से हमें काफी तकलीफ हो रही है। वही इसी ग्राम में स्थित दोनों हेडपंपों से भी जो पानी निकल रहा है वो जंग जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here