ग्राम पंचायत खंडवा में अब भी पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है। यह समस्या ग्राम पंचायत खंडवा के अंर्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक ११,१२,१३ में हैं। इसे टेल क्षेत्र माना जाता है। नल जल योजना का विस्तार पूरे ग्राम में हुआ तो जरूर है मगर ग्राम के कुछ हिस्से ऐसे हैं जो पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर इस समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रही है। मगर यह समस्या सुलझ नही पा रही हैं। ग्राम सरपंच द्वारा बकायदा पीएचई विभाग को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। मगर उनके तरफ से भी इस समस्या के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
आदर्श पंचायत के रूप में पहचानी जाती है खंडवा पंचायत
गौरतलब है कि यह ग्राम एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाता है। जिसकी आबादी करीब २३ सौ के आसपास है। मगर इस ग्राम में हमेशा पानी की समस्या कई वार्डं में बनी रहती है। जबकि इस ग्राम पंचायत खंडवा में नल जल योजना भी बनकर तैयार हो गई है जिसके माध्यम से हर घर पानी का लक्ष्य है। मगर ऐसा हो नही पा रहा हैं। अभी भी ग्राम पंचायत के कुछ वार्डं पानी की समस्या से जूझ रहे है।
पीएचई विभाग को देना चाहिये ध्यान – पूनाराम कटरे
इस संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामीण पूनाराम कटरे ने पद्मेश को बताया कि उन्हे नल जल योजना का पानी समय पर नहीं मिलता हैं। हम लोगो को कई दूरी से पानी लाना पड़ता हैं। हम यही चाहते है कि हमारे ग्राम में संचालित नल जल योजना का पानी हमारे घर पर मिले। हमने इस संबंध में पंचायत विभाग को भी सूचना दी है। मगर पंचायत इस और कोई कदम नही उठा रही है। जिसकी वजह से हमें काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जिससे हमें काफी तकलीफ होती है। वही ग्राम में स्थित हेड़पंप की दशा भी खराब है। इस और पीएचई विभाग को ध्यान देना चाहिये ताकि हम ग्रामीणों को राहत मिल सके। वही श्री कटरे ने बताया कि ३ माह से हमारे मोहल्ले के हेड़पंप खराब है जिसकी सूचना भी हमारे द्वारा पीएचई विभाग व ग्राम पंचायत को दे दी गई है।
१ किलोमीटर की दूरी तय कर लाना पड़ रहा है पानी – नंदलाल कावरे
इसी तरह ग्रामीण नंदलाल कावरे ने पद्मेश को बताया कि कई दिनो से हमें पानी नही मिला था। वर्तमान समय में दो चारे दिन से हमें पानी मिल रहा हैं। वरना हमें कई दूरी से बोरिंग के पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही थी। हम भी चाहते हैं कि हमें समय पर पानी मिले मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है। जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
टेल क्षेत्र में पहुॅचे पानी इसके लिये हम कर रहे प्रयास – स्वरूप मरठे
इस संबंध में पद्मेश ने ग्राम सरपंच प्रतिनिधि स्वरूप मरठे से जब चर्चा की तो उन्होने बताया कि हमारे कुछ वार्ड में पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नही हो पा रही है। हमारी नल जल योजना का पानी टेल पर नही पहुॅच पा रहा है। जिसकी वजह से वार्डं क्रमांक ११,१२ व १३ में पानी सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। जिसके लिये हमने पीएचई विभाग को सूचित कर दिया है ताकि इस समस्या का समाधान निकले।
इनका कहना है –
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पीएचई विभाग एम पाटनकर ने दूरभाष पर बताया कि आपने मेरे संज्ञान में यह मामला लाया है। में इसकी समस्त जानकारी पताकर विभाग द्वारा जो प्रयास किया जा सकता है उसे किया जायेगा।