ग्राम पंचायत सिंगोला में बगैर कार्य किये राशि आहरण का मामला

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत लांजी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगोला में वित्तीय अनियमितता किये जाने की शिकायत 3 सितंबर को स्थानीय ग्रामीणजनों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पंहुचकर एसडीएम लांजी को कर ग्राम मे हुई वित्तीय अनियमितता के संबंध में जांच कर करवाई किये जाने की मांग की थी। शिकायतकर्ता संतोष लिल्हारे, सतीश बसेना, महेश ठकरेला, मोरेश्वर बसेना, संतोष टेंभरे, सुरेश बसेना एवं अन्य ग्रामवासी सिंगोला के द्वारा अनावेदक गण ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, सचिव ग्राम पंचायत सिंगोला एवं रोजगार सहायक सिंगोला के विरूद्ध शिकायत की गई थी। शिकायत में लेख करते हुए बताया था कि अनावेदकों के द्वारा ग्राम पंचायत सिंगोला के वार्ड क्रमांक 5 में मेन रोड से रोशन ढेकवारे के मकान तक सीसी रोड निर्माण हेतु शासन से राशि स्वीकृत की गई थी। इसके अलावा तरासनबाई राउत के मकान से राजेन्द्र चंन्द्रीकापूरे के मकान तक सीसी रोड का निर्माण किये जाने हेतु शासन से राशि स्वीकृत की गई थी, किन्तु पंचायत द्वारा उक्त दोनों स्वीकृत सीसी रोड का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। किसी भी प्रकार से सीसी रोड का निर्माण ना तो प्रारंभ किया गया और ना ही उक्त स्थान पर कोई मटेरियल आदि डाला गया किन्तु उक्त सीसी रोड निर्माण किये जाने के संबध मे पारधी कन्स्ट्रक्शन कारंजा के नाम से फर्जी बील कुल रूपये 1 लाख 76 हजार रूपये का बील बनवाकर राशि आहरित कर ली गई है। शिकायत में पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मियों पर यह आरोप भी लगाये गये थे कि सीसी रोड निर्माण मे फर्जी रूप से मजदूरी के नाम फर्जी मस्टररोल में हाजरी लगाकर मजदूरी की राशि आहरण की गई है। जिसमें अनावेदको के द्वारा अवैध लाभ लिया गया है। शिकायत मे यह भी बताया गया था कि सीसी रोड का निर्माण कार्य हुआ ही नहीं तो अनावेदकों के द्वारा अवैध लाभ लेने हेतु मिक्सर मशीन, वायब्रेटर, सेन्ट्रींग का किराया जो प्रत्येक दिन 2 हजार रूपये के अनुसार 6 दिन का 12 हजार रूपये पारधी कन्स्ट्रक्शन कारंजा के द्वारा फर्जी बील बनाकर शासन की राशि का आहरण कर अफरा तफरी कर अवैध लाभ लिया गया है, जिसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी। साथ ही शिकायतकर्ताओं द्वारा अपनी शिकायत के साथ पारधी कन्स्ट्रक्शन कारंजा के बील की फोटो कॉपी भी लगाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here