परसवाड़ा तहसील के ग्राम बघोली में पोला पाटन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां सभी ग्रामीण जनों के द्वारा अपने बैल जोड़ियों को एक जगह पर एकत्रित कर ग्राम प्रमुख के द्वारा बैलों की पूजा की गई, उसके बाद सभी के द्वारा अपनी-अपनी बैल जोड़ियों को अपने घर लाया गया और तरह-तरह के पकवान बैलों को खिलाकर खेती कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए बैलों का आभार जताया गया।
वही दूसरे दिन अलसुबह मारबत पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समस्त ग्रामीण जनों के द्वारा हाथों से बनाया हुआ मिट्टी के मारबत का पूरे गांव का भ्रमण कर गांव के बाहर ले जाकर एकजुट होकर मारबत के पुतले का दहन किया गया। तत्पश्चात वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप अखाड़ा खेला गया, ढोल और शहनाई की थाप पर समस्त ग्रामीण जनों की उपस्थिति में अखाड़ा संपन्न कराया गया। इस पर्व को लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साह और उमंग देखी गई तत्पश्चात सभी ने जंगल भ्रमण कर अलग-अलग वनस्पति की खोज की।