खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सावरी में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और चली लाठी डंडे में दोनों पक्ष के दो महिला सहित 7 लोग घायल हो गए ।2 अगस्त की रात्रि 8:00 बजे करीब यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई। इस विवाद में अधिक चोट लगने से घायल एक महिला और उसके दो बेटों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। खैरलांजी पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। प्राप्तजानकारी के अनुसार ग्राम सावरी में रमेश सूलाखे और सुरेश सुलाखे दो सगे भाई अपने परिवार के साथ वहीं पर अलग-अलग रहते हैं और खेती किसानी करते हैं। जिनमें रमेश सूलाखे के परिवार में पत्नी लीलावती, दो बेटे राकेश और रामकुमार है तथा सुरेश सूलाखे के परिवार में दो बेटे दुर्गा प्रसाद सूलाखे और नंदकिशोर सूलाखे हैं दोनों की शादी हो चुकी है और रमेश सूलाखे और सुरेश सूलाखे के परिवारों के बीच घरेलू विवाद के चलते आपसी रंजिश बनी हुई है।बताया गया है कि रमेश सुलाके का बड़ा बेटा रामकुमार गुजरात सूरत कपड़े के कारखाने में काम करने जाता है। घटना के 5 दिन पहले ही रामकुमार गुजरात से अपने घर आया था और कृषि कार्य कर रहा था। रमेश सुलाके के लडक़े दुर्गा प्रसाद ने गांव में यह अफवाह फैला दी थी कि रामकुमार को गुजरात से मारपीट करके वहां से भगा दिए हैं अब वहां गुजरात नहीं जा सकता। इस संबंध में जब रामकुमार को मालूम हुआ कि उसके बड़े पिता का लडक़ा दुर्गा प्रसाद गांव में अफवाह फैला कर मेरी बदनामी कर रहा है। 2 अगस्त की रात्रि 8:00 बजे गांव के सभा मंच के पास रामकुमार ने दुर्गा प्रसाद को बोला कि मेरी बदनामी क्यों कर रहे हो , तब दुर्गा प्रसाद अपनी बात से मुकर गया इसी को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और दुर्गा प्रसाद का पिता रमेश सूलाखे भाई नंदकिशोर सूलाखे घर से डंडा लेकर आ गए और वे लोग रामकुमार को मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने रामकुमार की मां लीलावती ,भाई राकेश और पिता रमेश आए तब दुर्गाप्रसाद के पिता सुरेश और नंदकिशोर ने उन्हें भी लाठी से मारपीट करने लगे इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और रामकुमार ने अपने भाई राकेश पिता रमेश के साथ दुर्गा प्रसाद उसके भाई नंदकिशोर और बीच बीच करने आई दुर्गाप्रसाद की पत्नी संगीता को लाठी से मारपीट कर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दे दी ।दोनों पक्ष के बीच चली लाठी में दुर्गाप्रसाद सूलाखे 30 वर्ष उसकी पत्नी संगीता सुला के 29 वर्ष और भाई नंदकिशोर सूलाखे 27 वर्ष को चोट आई वहीं दूसरे पक्ष में रामकुमार सूलाखे 24 वर्ष, उसके भाई राकेश सूलाखे 26 वर्ष और मां लीलावती सूलाखे 50 वर्ष पिता रमेश सूलाखे 52 वर्ष को चोट आई इस घटना की दोनों पक्ष ने खैरलांजी पुलिस थाना में रिपोर्ट की थी।जहां पर राजकुमार पिता रमेश सूलाखे 24 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर नंदकिशोर सुलाखें, दुर्गा प्रसाद सुलाखे, और सुरेश सूलाखे के विरुध धारा 294 323 506 34 भादवि और दुर्गा प्रसाद पिता सुरेश सूलाखे 30 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर रामकुमार सूलाखे, रमेश सूलाखे और राकेश सूलाखे के विरुध धारा 294 323 506 34 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया गया ।सभी घायलों का इलाज खैरलांजी के अस्पताल में किया गया । जहां से अत्यधिक चोट लगने से घायल राकेश सूलाखे, रामकुमार सूलाखे और उनकी मां लीलावती सूलाखे को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। इस घटना की जांच सहायक उपनिरीक्षक जयंत पिछोड़े द्वारा की जा रही है।
बेटे को बदनाम किया जा रहा था- रमेश सुलाखे
रमेश सूलाखे ने बताया कि मेरा बड़ा लडक़ा राजकुमार गुजरात से कमाकर घर आया है। जिसे भतीजा दुर्गा प्रसाद बोल रहा था कि अब यह गुजरात नहीं जा सकता, उसे मारपीट कर भगा दिए हैं ।तब राजकुमार ने दुर्गा प्रसाद से बोला कि मैंने ऐसा नहीं किया है मुझे क्यों बदनाम कर रहे हो किंतु दुर्गाप्रसाद उल्टा रामकुमार पर आरोप लगाने लगा कि मेरी बदनाम कर रहा है इसी को लेकर के विवाद हो गया और बेटा रामकुमार को दुर्गा प्रसाद उसका पिता, भाई लकड़ी से को मारपीट कर रहे थे बीच-बचाव करने पर उन्हें भी लकड़ी से मारपीट किए।