किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम किन्ही में बीती रात घर की छप्पर में सो रही 70 वर्षीय वृद्धा को कुत्ते ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल वृद्धा रनुबाई पति सोनसिंह दशमेश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रनुबाई अपनी विधवा बहू जयवंता बाई दशमेर के साथ रहती है ।जयवंता बाई खेती किसानी करती है जिसकी तीन बेटी है और तीनों बेटी की शादी हो चुकी है। पति देवसिंह दशमेर की 2019 में बीमारी से मौत हो गई है। बताया गया है कि 30नवंबर की रात्रि में रनुबाई ने अपने बहू जयवंता बाई के साथ खाना खाई और वह घर की छप्पर में अकेली खाट में सो गई थी ।रात्रि करीब 1:00 बजे अचानक एक कुत्ते ने सो रही रनु बाई के पर हमला कर दिया और उसके गाल कनपटी को काट कर जख्मी कर दिया। रनुबाई के चिल्लाने पर उसकी बहू उठी देखी और कुत्ते को भगाई। कुत्ते के हमले में घायल रनु बाई को रात्रि में ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया गया है।