घर-घर विराजेे लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण……

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा ६ सितंबर को शुभ मुहुर्त पर लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा विराजित कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर ६ सितंबर को नगर मुख्यालय के बुधवार बाजार होने के कारण श्रध्दालुओं की भी खासी भीड़ रही। वहींबाजार में मूर्तिकारों के द्वारा अनेकों मनमोहक आकृतियों में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों का निर्माण कर बिक्री हेतु लाया गया जिसमें से क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी पसंदीदा मूर्ति सहित किराना दुकानों से अन्य सामग्रियों की खरीदी की जिसके कारण दिन भर बाजार में चहल-पहल नजर आई। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्रध्दालुओं के द्वारा ६ सितंबर को देर शाम घरों में प्रतिमा स्थापना की गई है जिसके पश्चात रात्रि १२ बजे जन्मोत्सव मनाया गया एवं विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आपकों बता दे कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में भीड़ देखने को मिली और इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया और मूर्तिकारों के द्वारा बनाई गई श्रीकृष्ण की मनमोहक प्रतिमाओं की खरीदी श्रध्दालुओं के द्वारा की गई एवं देरशाम अपने-अपने घरों में शुभ मुहुर्त पर मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना कर भक्तिभाव एवं धार्मिक आस्थाओं के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जिस तरह से लोगों के द्वारा खरीदी की गई जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस पर्व को लेकर लोगों में महंगाई का असर नही दिखा और सभी ने अपनी क्षमतानुसार जमकर खरीदी कर नंदलाला भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ मनाया।

लाई-चना की दुकानों में रही भीड़

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में लाई-चना चढ़ाने का विशेष महत्व होता है जिसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपने-अपने घरों से चना व धान लेकर नगर मुख्यालय आये और लाई-चना फोडऩे वाले दुकानों में पहुंचकर लाई-चना फुड़वाये। इस दौरान उक्त दुकानों में भीड़ रही ऐसी स्थिति में उन्हे अपनी बारी आने का इंतेजार भी करना पड़ा। बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर्व पर बाजार में खरीददारी करने वालों की खासा भीड़ रही जिससे विश्राम गृह से लेकर मजार तक बार-बार ट्राफिक जाम होते रहा जिससे आवागमन करने वालों को परेशानी भी हुई। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here