कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लखनवाडा में गुरुवार की अल सुबह उस वक्त हंगामा मच गया,जब एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से घर में सो रहे पिता पुत्र दीवार में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कटंगी लखनवाड़ा वार्ड नंबर 7 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ज्ञानीराम पिता स्वर्गीय पांडुराम सहारे और ज्ञानी राम के 42 वर्षीय पुत्र रमेश सहारे के नाम का समावेश है. जिनके गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाडा निवासी ज्ञानीराम और उसका पुत्र रमेश सहारे खेती बाड़ी का काम करते हैं. जो बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर पर सोए हुए थे, गुरुवार की अलसुबह करीब 4बजे हो रही बारिश के बीच अचानक छत से कवेलू गिरने की आवाज आने लगी. जिसपर पिता-पुत्र सहित परिवार के अन्य लोग घर के बाहर भागने लगे. इसी दरमियान मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई.जिसमें पिता पुत्र दोनों दब गए.उधर अलसुबह मचे हंगामे के बीच आस पड़ोस के लोग आए, जिन्होंने दीवार में दबे पिता पुत्र को मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए कटंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल पिता-पुत्र की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिनके परिजनों ने गुरुवार करीब 11बजे पिता-पुत्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।