घर लौटे भारतीय खिलाड़ी:सिराज सीधे पिता की कब्र पर गए, कहा- सीरीज के सारे विकेट अब्बा के नाम; कप्तान रहाणे का ग्रैंड वेलकम

0

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी गुरुवार को वापस लौट आए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे। वहीं, विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी संभालकर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे का उनके फैंस ने ग्रैंड वेलकम किया।

सिराज ने कहा, ‘अब्बा की मौत के बाद जब मैंने घर फोन किया तब मेरे परिवार वालों ने उनके सपने को पूरा करने के लिए कहा। मंगेतर ने मेरा हौसला बढ़ाया। टीम ने भी मेरा बहुत साथ दिया। मैं अपने सभी विकेट अब्बा को समर्पित करता हूं। मैंने नहीं सोचा था कि सीरीज में इतने विकेट लूंगा। जब कई खिलाड़ी चोटिल हो गए तो सबको मुझसे उम्मीद थी। इससे मैं दबाव में था और यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।’

सीरीज के सबसे कामयाब बॉलर रहे सिराज

हैदराबाद के रहने वाले सिराज UAE में IPL खेलने के बाद टीम इंडिया के साथ पिछले साल 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। 20 नवंबर को उनके पिता का निधन हो गया। बोर्ड ने घर लौटने की छूट दे दी, लेकिन वे पिता का सपना पूरा करने के लिए घर नहीं लौटे। सिराज आखिरी बार अपने पिता से मिल भी नहीं सके थे।

सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां कीं। उन्हें मंकी, डॉग और ग्रब (कीड़ा) तक कहा, लेकिन सिराज डटे रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (मेलबर्न) से डेब्यू किया। सीरीज के 4 में से 3 टेस्ट खेले और 13 विकेट लेकर दौरे में भारत के सबसे सफल बॉलर बन बैठे।

रहाणे के घर पर सुबह से ही फैंस का जमावड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे अंजिक्य रहाणे के घर के बाहर गुरुवार सुबह से ही फैंस जमा थे। रहाणे के पहुंचने पर उन्होंने ढोल-ढमाके के साथ उनका स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी गई। उन्होंने अगले तीन में से दो टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से जीत ली। वे 5 महीने बाद घर लौटे हैं। वे IPL के लिए 20 अगस्त को UAE पहुंचे थे। वहीं से 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए थे।फैंस ने रहाणे के घर के बार एक बैनर लगाया। इसमें भारतीय बल्लेबाज के बतौर कप्तान बनाए गए रिकॉर्ड्स लिखे गए। रहाणे ने 5 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 3 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। 2 टेस्ट तो उन्होंने पिछली सीरीज में ही हराए हैं।इंग्लैंड सीरीज में उपकप्तान रहेंगे रहाणे
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T-20 की सीरीज खेली जाएगी। 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पैटरनिटी लीव पर चल रहे कोहली इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में रहाणे बतौर उपकप्तान टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here