मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 3 दिन दिन (24 से 26 दिसंबर) की CBI कस्टडी में भेज दिया है। चंदा और दीपक कोचर को CBI ने एक दिन पहले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। वीडियोकॉन ग्रुप को रेगुलेशन के खिलाफ जाकर दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में ये गिरफ्तारी हुई थी।
आरोप है कि जब चंदा कोचर ने जब देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों को 6 लोन स्वीकृत किए गए। कम से कम 2 लोन उन कमेटियों ने स्वीकृत किए थे जिनमें चंदा कोचर मेंबर थीं। उन पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन मंजूर करने के लिए अन्य कमेटियों को भी प्रभावित करने का आरोप है।
जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे कोचर
CBI ने कोर्ट को बताया कि दोनों अपने जवाबों में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। CBI के वकील ने कहा, ‘हमने पहले ही दोनों आरोपियों को CrPC की धारा 41 के तहत नोटिस दिया था, और 15 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था।
लेकिन उन्होंने कहा कि वे 4 दिन बाद पेश होंगे और 19 तारीख को भी नहीं आए। वे कल (23 दिसंबर) को आए और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसलिए वो क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट की IPC की धारा 409 जोड़ना चाहती है। इसके साथ ही स्पैम एविडेंस और केस के डॉक्यूमेंट के साथ उनका सामना कराने के लिए हमें दोनों आरोपियों की 3 दिन की हिरासत दी जानी चाहिए।’