बालाघाट कटंगी रेलवे स्टेशन में एक लड़की चलती ट्रेन मैं चढ़ते समय फिसलने से ट्रेन से नीचे गिरने से घायल हो गई घर लड़की कुमारी दीक्षा पिता हुकुमचंद पटले 25 वर्ष ग्राम कटेरा थाना कटंगी निवासी को कटंगी की अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटेरा निवासी हुकुमचंद पटले अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है जिसके परिवार में पत्नी और दो बेटी है बड़ी बेटी दीक्षा पटले और छोटी बेटी रक्षा पटले हैं। दीक्षा पट लेने छिंदवाड़ा से एमएससी की है और वर्तमान में दीक्षा बालाघाट में किराए से रह कर कोचिंग कर रही है उस दिन पहले ही दीक्षा अपने घर कटेरा गई थी। 9 जनवरी को सुबह 7:00 बजे करीब दीक्षा बालाघाट जाने के लिए कटंगी रेलवे स्टेशन आई थी साथ में कुछ सामान भी था दीक्षा रेलवे स्टेशन कटंगी छोड़ने के लिए उसकी बहन है दक्षा पटले और कनक पटले भी आई थी। ट्रेन के डिब्बे में सामान रख दिए थे। ट्रेन जब कटंगी रेलवे स्टेशन से बालाघाट जाने के लिए आगे बढ़ी तभी दीक्षा पटेल चलती ट्रेन मैं बैठने के लिए पायदान में पर रखी जो अचानक पैर पायदान से फ्री हो गया और दीक्षा पटले चलती ट्रेन से नीचे गिर गई सिर में चोट लगने से दीक्षा पटले घायल भी हो सो गई जिसे तुरंत ही कटंगी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।