बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। लामता थाना अंतर्गत परसवाड़ा रोड ग्राम भोंडवा के पास साइकिल से गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी लामता से जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मृतिका रशीदा खान पति रियाज खान 50 वर्ष ग्राम परसवाड़ा थाना परसवाड़ा निवासी है। 30 जुलाई को 2:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह महिला अपने बेटे अफरोज खान के साथ साइकल में लामता से अपने घर परसवाड़ा जा रही थी। जिला अस्पताल पुलिस ने इस महिला की लाश पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों को सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रशीदा खान अपने परिवार के साथ मजदूरी करती थी। 30 जुलाई को रशीदा खान अपने बेटे अफरोज खान के साथ साइकल में अपने घर परसवाड़ा से लामता आयुर्वेदिक दवाई लेने के लिए आई थी और आयुर्वेदिक दवाई लेने के बाद रशीदा खान अपने बेटे के साथ साइकल में लामता से अपने घर परसवाड़ा जाने निकली थी तभी परसवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम भोंडवा रेस्ट हाउस के पास रोड पर फैली गिट्टी से रशीदा खान साइकिल से फिसलकर नीचे गिर गई । सिर में चोट लगने से वह घायल और बेहोश हो गई थी। जिसे उसके बेटे ने लामता के अस्पताल ले जाकर भर्ती किया था।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रशीदा खान को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। 108 एंबुलेंस से रशीद खान को शाम 6 बजे करीब जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिए । रशीदा खान की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई थी ।जिला अस्पताल पुलिस ने मृतिका रशीदा खान की लाश पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लामता भिजवा दी है।