चाकूबाजी की घटना,दो व्यापारियों के बीच हुआ विवाद !

0

नगर के वार्ड नंबर 17 मेन रोड के पास नवनिर्मित दुकान का कार्य को लेकर रेत सामने गिराने को लेकर दो व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान चाकू से हमला कर दिए जाने के कारण 2 लोगों को हल्की चोट भी आई है।

दोनों घायलों द्वारा तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी पुलिस में शिकायत की गई जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर मुलाहिजा करवाकर इस मामले में फरियादी प्रणित जैन द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा 2 लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च की सुबह करीब 9:30 बजे प्रणीत जैन अपने चाचा भाई सजल जैन की दुकान सिंघल ट्रेडर्स के तरफ गया था। सजल जैन द्वारा रेत बुलवाया गया था तभी संजय उर्फ मिंटू ठाकुर निवासी वार्ड नंबर 17 आया और रेत खाली करने को लेकर बहस करने लगा। उसी दौरान इनके बीच विवाद हो गया।

कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि विवाद के दौरान संजय ठाकुर और उसके भाई अमित ठाकुर ने मारपीट की। संजय ठाकुर ने चाकू से वार किया। जिस पर पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here