चार बाईक के साथ दो युवक गिरफ्तार

0

लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात घटित हो रही है जिसका पुलिस के द्वारा चोरों को पकडक़र चोरी की वारदात का खुलासा भी किया जा रहा है एवं गत दिवस लालबर्रा पुलिस के द्वारा १० बाईक के साथ चोरों के गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की गई। इसी कड़ी में लालबर्रा पुलिस के द्वारा ७ फरवरी को चोरी की ४ बाईक के साथ बिंझलगांव थाना लांजी निवासी २१ वर्षीय अजय उर्फ मनीष पिता गामेश्वर बेंदरे, भुवा थाना किरनापुर निवासी २० वर्षीय विष्णु उर्फ भीष्मा पिता शैलेष आठोडे को गिरफ्तार कर ८ फरवरी को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस के द्वारा टीम गठित कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया है। ७ फरवरी को लालबर्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ग्राम कनकी शराब दुकान के पास मोटरसायकल बेचने के उद्देश्य से खड़े है जिसके बाद थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर लालबर्रा पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो उक्त दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई जिन्होने अपना नाम अजय उर्फ मनीष पिता गामेश्वर बेंदरे २१ वर्ष बिंझलगांव थाना लांजी एवं दुसरा युवक विष्णु उर्फ भीष्मा पिता शैलेष आठोड़े उम्र २० वर्ष भुवा थाना लांजी बताया जिनसे पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गये जिनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया और वे हड़बड़ाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि लालबर्रा, किरनापुर, लांजी, जिला सिवनी से अलग-अलग तिथि में मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया गया। जिनके पास से होण्डा सीबी साईन, हीरो प्रेशन प्रो, हीरो एचएफ डीलक्स व हीरो प्रेशन प्रो. मोटरसायकल बरामद की गई है जिसकी कीमत २,५०,००० रूपये आकी गई है। पुलिस ने बाईक चोर बिंझलगांव थाना लांजी निवासी २१ वर्षीय अजय उर्फ मनीष पिता गामेश्वर बेंदरे, भुवा थाना किरनापुर निवासी २० वर्षीय विष्णु उर्फ भीष्मा पिता शैलेष आठोडे के खिलाफ धारा ४१(१+४) द. प्र. स. ३७९, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपियों को ८ फरवरी को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि ७ फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकी के शराब दुकान के सामने दो युवक मोटरसायकल बेचने के उद्देश्य से खड़े है जिसके बाद पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम बिंझलगांव थाना लांजी निवासी २१ वर्षीय अजय उर्फ मनीष पिता गामेश्वर बेंदरे, भुवा थाना किरनापुर निवासी २० वर्षीय विष्णु उर्फ भीष्मा पिता शैलेष आठोडे बताया साथ ही लालबर्रा, किरना, लांजी, जिला सिवनी से मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया है जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर दोनों युवक को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here