बालाघाट रूपझर थानांतर्गत बैहर रोड रेंज ऑफिस उकवा के पास चार मोटरसाइकिल आपस में टकराने से 8 युवक घायल हो गए इस सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक घायल युवक धर्मेंद्र पिता बुद्धन लाल घेरवे 25 वर्ष नारायण पिता तुलाराम तिलासे 30 वर्ष और प्रह्लाद पिता ताराचंद परते 25 वर्ष तीनों ग्राम रूपझर निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। अन्य युवकों को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रूपझर निवासी तीनों युवक अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करते हैं।
बताया गया है कि 1 जनवरी को प्रह्लाद परते नए वर्ष में मोबाइल खरीदने के लिए दो मोटरसाइकिल में अपने चार दोस्तों धर्मेंद्र नारायण और एक अन्य के साथ रूपझर से उकवा जा रहे थे। शाम 6:00 बजे करीब बैहर रोड़ उकवा रेंज आफिस के सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल रूपझर की ओर से जा रही दो मोटरसाइकिल से टकराई चारों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से चारों मोटरसाइकिल में 8 युवक घायल हो गए सभी घायल युवक को उकवा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अधिक चोट लगने से घायल प्रह्लाद नारायण और धर्मेंद्र को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। इस दुर्घटना में अन्य मोटरसाइकिल सवार युवकों को मामूली चोटें आई है।