वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार के बाद आस्ट्रेलिया को पहली जीत नसीब हुई है। आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका 5 विकेट से मात दी है। मार्कस ने छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। आस्ट्रेलिया और श्री लंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच हुआ। श्री लंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम 43.3 ओवर में 209 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। आस्ट्रेलिया 35.2 ओवर में ही 215 रन बना लिए। आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। ओपनर मिचेल मार्श और जोश इंग्लिश ने अर्धशतकीय पारी खेली।
जोश इंग्लिस का दूसरा अर्धशतक
जोश इंग्लिस ने श्री लंका के खिलाफ वनडे करियर में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्थशतक लगाया है। इंग्लिस ने 59 बॉल खेलकर 58 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 98.31 का था। इंग्लिस ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक बनाया।
मार्नस लाबुशेन ने जोश इंग्लिस ने चौथे विकेट के लिए 86 बॉल पर 77 रन जोड़े। दोनों की अर्धशतकीय पारी की वजह से आस्ट्रेलिया को जीत मिल सकी। दिलशान ने लाबुशेक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
मार्श का तूफानी अर्थशतक
वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श ने पहला अर्धशतक जड़ा। मार्श के करियर का यह 18वां अर्थशतक है। मार्श ने 39 बॉल खेलकर 9 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
श्री लंका की पारी
श्री लंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। श्री लंका की टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी। वह 43.3 ओवर में 209 रन पर ही आवट हो गई। श्री लंका की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन पथुम निसांका ने 61 और कुसल परेरा ने 78 रन बनाए। तीसरे नंबर चरिथ असलंका रहे, जिन्होंने 25 रन बनाए। इन तीन के अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए और ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला।
आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में लखनऊ में श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा, दिन में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर है। दासुन शनाका और मथीशा पथिराना के स्थान पर चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा को शामिल किया गया है। 280 से 300 रन का लक्ष्य अच्छा रहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, टॉस जीतने के बाद वो भी बल्लेबाजी करते। पिछले मैच की तुलना में कंगारू टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।










































