राहुल चाहर और रवि बिश्नोई ने कोलकाता में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की तरफ से खेलते हुए सिक्किम की पूरी टीम को 110 रन पर ही आउट कर दिया। . बिश्नोई और चाहर ने मिलकर 9 विकेट लिए। इस मैच में राजस्थान ने 111 रन के लक्ष्य को सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। उसके सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने नाबाद 75 रन बनाये।
इस मैच में सिक्किम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।. सिक्किम के कप्तान आशीष थापा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। 50 रन के अंदर ही उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। यह तीनों ही विकेट चाहर और बिश्नोई ने लिए। 53 रन के स्कोर पर सिक्किम को कप्तान आशीष थापा के रूप में चौथा झटका लगा. उनका विकेट भी चाहर ने लिया। थापा 4 रन बनाकर आउट हो गए। 4 झटकों के बाद सिक्किम की टीम फिर मैच में वापसी नहीं कर पाई और चाहर ओर बिश्नोई की जोड़ी ने सिक्किम की टीम को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया। सिक्किम की टीम 42 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। चाहरपिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं बिश्नोई को जब भी भारतीय टीम में मौका मिला है,उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है पर इसके बाद भीउन्हें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली