चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर

0

लालबर्रा स्थानीय जनपद शिक्षा केन्द्र में जिला शिक्षा केन्द्र व जिला कलेक्टर के निर्देशन में १९ दिसंबर को प्रात: ११ बजे से एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चो का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा पहली से कक्षा आंठवी तक के दिव्यांग बच्चो की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच कर औपचारिक पहचान, सुधार मूल्यांकन, सल्य चिकित्सा एवं उपकरणों के लिये चिन्हित किया गया।

इस शिविर में विभिन्न ग्रामों से अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावकों की सुविधा के लिये जनपद शिक्षा केन्द्र के माध्यम से बनाये गये पंजीयन काउंटर में पंजीयन करवाया गया जिसके बाद अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक व श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों के लिये बनाये गये अलग-अलग काउंटर में दिव्यांग बच्चों को पहुंचाकर विशेषज्ञों डॉक्टरों के द्वारा जांच कर उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में कुल २१६ दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया जिसमें ८९ मानसिक दिव्यांग, ५५ अस्थि बाधित, १८ दृष्टि बाधित व २४ श्रवणबाधित के अलावा अन्य ३० बच्चों को चिन्हित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here