चिखलाबड्डी से मोऊलसिंह टेकाम का पुलिस ने किया शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

0

नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर वनग्राम चिखलाबड्डी (टेकाड़ी) निवासी ४० वर्षीय मोऊलसिंह टेकाम की लाश पुलिस ने १० सितंबर की रात्रि में खेत से बरामद किया एवं ११ सितंबर की सुबह ११ बजे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिखलाबड्डी (टेकाड़ी) निवासी ४० वर्षीय मोऊलसिंह टेकाम प्रतिदिन की तरह शनिवार की शाम ४ बजे अपने खेत की ओर गया था परंतु देर शाम तक घर वापस नहीं आया जिसके बाद परिजनों ने उसकी आसपास पतासाजी की परन्तु कही कुछ पता नही चला। जिसके बाद खेत जाकर देखा गया तो खेत स्थिति नाली से बह रहे पानी के अंदर मोऊलसिंह गिरा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर रात करीब २ बजे शव बरामद कर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया एवं ११ सितंबर की सुबह ११ बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोऊलसिंह टेकाम खेत की ओर गया होगा और खेत के समीप स्थित नाली जिससे करीब २ फीट पानी बह रहा है वहां अनियंत्रित होकर गिरकर बेसुध हो गया होगा और पानी में डूबे रहने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

चर्चा में चैनसिंह टेकाम ने बताया कि चाचा का लड़का मोऊलसिंह टेकाम शनिवार की शाम ४ बजे खेत गया था परन्तु देरशाम तक घर नही आया जिसकी आसपास पतासाजी किये परन्तु कही पता नही चला जिसके बाद खेत जाकर देखे तो खेत की नाली में गिरा हुआ था ौर उसकी मौत हो चुकी थी जिससे ऐसा लग रहा है कि वह खेत जाते रहा होगा तभी नाली में गिरने से शरीर के अंदुरूनी हिस्से में चोट लगने से वह बेहोश हो गया होगा और नाली से बह रहे करीब २ फीट पानी में डूबे रहने से उसकी मौत हुई होगी, पुलिस जांच कर रही है।

दूरभाष पर चर्चा में उपनिरीक्षक कलशराम उइके ने बताया कि चिखलाबड््डी निवासी ४० वर्षीय मोऊलसिंह टेकाम का शव उसके खेत से शनिवार की रात में बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई एवं रविवार की सुबह ११ बजे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here