नगर के वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर में एक युवक के पागलपन जैसी हरकतों से परेशान महिलाओं ने इस युवक को पकड़ कर कोतवाली के हवाले किया ।यह युवक साजन कोमल प्रसाद वासनिक 25 वर्ष को कोतवाली पुलिस ने 151 में गिरफ्तार कर उसे जेल भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
30 नवंबर को सुबह भी साजन अश्लील हरकतें करने लगा और बच्चियों से छेड़छाड़ करने लगा था जिससे
यहां की महिलाएं आक्रोशित हो गई और महिलाओं ने इस युवक साजन को पकड़े और मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिए। बताया गया है कि यह युवक साजन वासनिक मानसिक रूप से विक्षिप्त के समान है जिसे कोतवाली पुलिस ने धारा 151 जाफो के तहत गिरफ्तार करके एसडीएम की न्यायालय में पेश कर दिए जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है।
सहायक उपनिरीक्षक श्री इड़पाचे ने बताया कि साजन यह युवक बच्चियों और लड़कियों को छेड़छाड़ कर रहा था जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और इस लड़के को थाने पहुंचाया गया है आगे जांच की जा रही है।