भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से काफी तनाव है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने है। सिंगापुर में पिछले दिनों शांगरी-ला डायलॉग का आयोजन हुआ है। इसी कार्यक्रम से इतर चीन के एक सीनियर कर्नल ने ऐसा बयान दिया है जो उसके अति आत्मविश्वास को बताने के लिए काफी है। इस चीनी कर्नल की मानें तो भारतीय सेना, चीन के लिए कोई खतरा नहीं है। उनका कहना है कि भारत कभी भी चीनी रक्षा उद्योग और हथियार प्रणाली तक नहीं पहुंच पाएगा। वहीं चीनी विशेषज्ञों की मानें तो सीमा पर संघर्ष के बावजूद, भारत, चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका की रणनीति में साथी होने की संभावना नहीं है।
बराबरी करने कोसो दूर भारत
शांगरी-ला डायलॉग एशिया का सबसे बड़ा सिक्योरिटी फोरम है। यहां पर चीनी सैन्य प्रतिनिधियों का कहना है कि भारत, चीन के लिए सुरक्षा खतरा पैदा नहीं करेगा क्योंकि वह रक्षा निर्माण और अपनी सेना के आधुनिकीकरण में पीएलए को चुनौती देने में अभी भी अक्षम है। रविवार को खत्म हुए शांगरी-ला डायलॉग के मौके पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत अभी भी चीन की सेना की बराबरी करने से कोसो दूर है।