चीन में फिर बढ़ रहे कोरोना केस! नानजिंग में दूसरी बार शुरू की गई सामूहिक जांच

0

बीजिंग : कोरोना वायरस संक्रमण के केस सबसे पहले चीन में सामने आए थे, जिसके बाद देखते ही देखते इसने महामारी की शक्‍ल ले ली और संक्रमण पूरी दुनिया में फैल गया। लेकिन आगे चलकर जब दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़ते गए, चीन ने दावा किया कि उसने अपने यहां संक्रमण पर काबू पा लिया है। अब चीन में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पूर्वी शहर नानजिंग में दूसरी बार सामूहिक जांच की शुरुआत की गई है।

चीन में 25 जुलाई को 76 नए कोविड केस सामने आए, जो जनवरी के आखिर से अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है। इनमें से 40 मामले स्‍थानीय है, जिनमें से 39 मामले पूर्वी प्रांत जियांगसू के हैं, जिसकी राजधानी नानजिंग है। एक अन्‍य स्‍थानीय केस उत्‍तर-पूर्वी प्रांत लायोनिंग में सामने आया है। कोविड पर काबू पाने के लिए इसने नानजिंग में सामूहिक जांच का दौर शुरू किया है।

कोविड के बिना लक्षण वाले मामले भी बढ़े

चीन में कोविड-19 के असिंप्‍टोमैटिक मामलों की संख्‍या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले बिना लक्षण वाले कोविड-19 के मामलों की संख्‍या 24 दर्ज की गई, जबकि इससे पहले यह 17 थी। कोविड-19 के जो लक्षणविहीन मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से चार स्थानीय संक्रमण के हैं, जो जिआंगसु, ग्वांगडोंग, अनहुई और सिचुआन प्रांत से सामने आए हैं।

पिछले सप्ताह शुरू किए गए नानजिंग परीक्षण के पहले दौर में कई पॉजिटिव केस लुको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब के क्षेत्र में मिले, जिसके बाद सोमवार को आई ‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट में कहा गया कि नानजिंग में रविवार को 93 लाख स्‍थानीय निवासियों की जांच का दूसरा दौर शुरू किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here