चीन में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से देखा जा रहा है। लगातार बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने यहां पिछले दिनों लॉकडाउन घोषित कर दिया था। इसके बावजूद अभी हालात काबू में नहीं हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, शंघाई में एक दिन में कोरोना संक्रमित होने की संख्या 12 फरवरी, 2020 के चीन के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के रिकार्ड को भी तोड़ चुकी है। शंघाई में एक दिन में ही 13,436 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 17,007 लोगों की टेस्टिंग की गई है। एक मार्च से अब तक शंघाई में 94 हजार लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। चीन के 2.60 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर में लगातार पांचवें दिन लाकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के रिकार्ड केस दर्ज होने पर मास टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है।
ओमिक्रोन वैरिएंट के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण बढ़ा लॉकडाउन
रायटर के मुताबिक चीन की सर्वाधिक आबादी वाले वाणिज्यिक शहर शंघाई कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों को मां-बाप से अलग रखने की नीति में थोड़ी ढील दी जा रही है। लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण लाकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके चलते अब लोगों को खाने-पीने का सामान जुटाने में दिक्कत आने लगी है।