पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री, मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन आज फिर तुनक गए। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जिला पंचायत परिसर चल रही निर्वाचन प्रकिया के दौरान अधिकारियो, कर्मचारियों पर जमकर आक्रोश व्यक्ति किया है तो वही जिला पंचायत परिसर के सामने लगी दुकानों को लेकर दुकानदारों के प्रति अभद्र शब्दों का उपयोग कर उन्हें भी लताड़ लगाई है। जिसके बाद मंडी परिसर में अपने गनमेन पर भी जमकर भड़के है और इस दौरान वीडियों बना रहे मीडियाकर्मियों के विरुद्ध अभद्र व्यवहार किया है।वही पत्रकारो द्वारा बनाया गया वीडियो जबरदस्ती डिलीट कराया. इसपर पत्रकारों ने भी विधायक बिसेन की सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने स्वयं प्रेस काँफ्रेस से दूरी बनाए रखी.
इसलिए आक्रोशित हुए आयोग अध्यक्ष
आपको बताए की जिला पंचायत परिसर में आज सभापति चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान मध्यप्रदेश आयोग अध्यक्ष भी जिला पंचायत परिसर के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। जिससे वे अचानक ही आक्रोशित हो उठे और यहां पर ही जिला पंचायत परिसर के सामने लगी दुकानों को लेकर एसडीएम समेत अन्य अमले को ये दुकानें कैसे लगी है इस हटाया क्यों नहीं जा रहा है कि बात कर फटकार लगाई और इस दौरान भी उन्होंने अभद्र शब्दों का उपयोग किया है। जिसके बाद दुकानदारों को भी फटकार लगाते हुए उनके विरुद्ध भी अभद्र शब्दों का उपयोग किया है।इस दौरान गनमेन समेत कुछ लोगों के द्वारा वीडियों बनाए गए थे जिन्हें पकड़कर तत्काल ही वीडियों डिलीट कराए गए,जिससे जिला पंचायत के सामने वाले वीडियों सोशल मीडिया तक पहुंच नहीं पाए। वहीं वीडियों बना रहे गनमेन को भी उन्होंने जमकर फटकार लगाई है।
मंडी परिसर में गनमेन को फटकार मीडियकर्मी से किया अभद्र व्यवहार
जिला पंचायत परिसर में आक्रोश दिखाने के बाद मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष जिला अस्पताल परिसर पहुंचे जहां का निरीक्षण करने और अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत करने के बाद वे मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की जा रही तैयारी को लेकर मंडी परिसर पहुंचे जहां उन्होंने अपने गनमेन पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया है और कोई काम के नहीं हो कहकर वहां से भगा भी दिया है। जिसके बाद इसे पूरी घटना की वीडियों ग्राफी कर रहे मिडिया कर्मियों के विरुद्ध भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बंद करो तुम्हारा कहकर मीडियाकर्मी से वीडियों को डिलीट भी करा दिया.
पत्रकारों ने भी किया विधायक बिसेन की प्रेसवार्ता का बहिष्कार
आपको बताए कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया हो. बल्कि इसके पूर्व भी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बालाघाट आगमन पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने भी पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए पत्रकारों का बहिष्कार किए जाने की बात कही थी. वही सवालों से बचते हुए पत्रकारों को केंद्रीय मंत्री से मिलने नहीं दिया था.उस घटना के बाद यह दूसरा मामला है जब विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा पत्रकारों से अभद्र व्यवहार कर उनके द्वारा बनाए गए वीडियो जबरदस्ती डिलीट करवाए गए हैं. जिसको लेकर पत्रकारों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इसी बीच विधायक गौरीशंकर बिसेन ने नगर के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर समस्त पत्रकारों को दोपहर 3बजे सर्किट हाउस में आमंत्रित किया था. जहां समस्त पत्रकारों द्वारा एक बैठक का आयोजन कर विधायक गौरीशंकर बिसेन की प्रेस वार्ता का बहिष्कार किए जाने का फैसला लिया गया. पत्रकारों द्वारा लिए गए इस फैसले की भनक जैसे ही पार्टी के पदाधिकारियों और शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने प्रेस वार्ता के बहिष्कार की सूचना विधायक तक पहुंचा दी और लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भी विधायक पत्रकार वार्ता लेने सर्किट हाउस नहीं पहुंचे.