भगवान श्री झूलेलाल साईं का जन्मोत्सव जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। बालाघाट मुख्यालय में पूज्य सिंधी पंचायत समिति बालाघाट द्वारा भगवान श्री झूलेलाल साईं के अवतरण दिवस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत समिति के तत्वाधान में सुबह करीब 9 बजे सिंधु भवन से बाइक रैली निकाली गई, जो नगर के प्रेमनगर, सिंधी कॉलोनी, गुजरी चौक, श्रीवास्तव गली, प्रेमनगर, कालीपुतली चौक सहित अन्य प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचकर रैली का समापन हुआ। इसके पश्चात श्री झूलेलाल मंदिर और सिंधु भवन में हवन का कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए, वही सुबह से ही भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा-अर्चना जारी रही यह क्रम दिनभर चलता रहा। इस अवसर पर सिंधु भवन में लंगर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर लंगर ग्रहण किया।
वही इसके बाद शाम को 5 बजे सिंधु भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसके द्वारा शहर का भ्रमण किया गया। शोभायात्रा के दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया, यह शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए मोती तालाब पहुंची जहां आरती एवं अरदास कर ज्योत विसर्जन किया गया। वही इसके बाद रात्रि में 9:00 बजे से सिंधु भवन में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान श्री झूलेलाल साईं के आशीर्वाद के रूप में भंडारा ग्रहण किया।