चेतेश्वर पुजारा बनेंगे बलि का बकरा? विंडीज दौरे पर पत्ता कटना तय, ये 21 साल का खिलाड़ी लेगा जगह

0

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में खेलने के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एक महीने के ब्रेक पर है। पिछले हफ्ते लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। यह 2021-23 डब्ल्यूटीसी चक्र में भारत के अभियान का निराशाजनक अंत था, इस हार के साथ ही टीम इंडिया के बड़े नामों के लिए रेड अलर्ट है।

इंग्लैंड में बैगी ग्रीन्स के खिलाफ हार के बाद अब भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। भारतीय टीम सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज यानी कैरेबियाई देशों का दौरा करेगी। यहां उसे विंडीज के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 12 जुलाई को डोमिनिका में शुरू होने वाले टेस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी तय है। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल टीम में खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here