कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद एक बार फिर से कोरोना कि मामले सामने आ रहे हैं जिसे तीसरी लहर की आहट मानते हुए शासन के निर्देशन पर एक बार फिर से जिले में रोको टोको अभियान शुरू किया गया है।
जिसके तहत बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है जहां मंगलवार को राजस्व, पुलिस और नपा प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में काली पुतली चौक में चलानी कार्यवाही की गई।
जिसमें बिना मास्क लगाए घूमने वाले 56 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 4830 रु का जुर्माना वसूला गया।
लेकिन इस कार्यवाही में अधिकतर कार्यवाही केवल मोटरसाइकिल चालकों पर की गई जबकि कार्यवाही के दौरान साइकल, पैदल,कार और बड़े वाहन में बिना मास्क लगाए बैठे लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई। इसके अलावा चौक परिसर में बिना मास्क लगाए खड़ी भीड़ पर भी किसी प्रकार की चालानी कारवाही नहीं की गई। जिससे यह कार्यवाही महज एक खानापूर्ति नजर आई।