शनिवार का दिन जिले भर में भक्ति के नाम रहा। जहां चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता के भक्त, भक्ति भाव में डूबे नजर आए। जिले के विभिन्न माता मंदिरों में चैत्र नवरात्र की शुरुआत विशेष आराधना के रूप में की गई इस दौरान विभिन्न माता मंदिरों में भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना महाआरती ज्योति कलश सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों मे भाग लिया।
वही इस विशेष पर्व पर घर-घर ज्योति कलश, ज्वारे स्थापित कर माता रानी की विशेष आराधना की गई। नगर सहित जिले के विभिन्न माता मंदिरो,व घरों में चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। वहीं भक्त जनों द्वारा मनोकामनाओ के ज्योति कलश प्रजलित किए गए।