चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम

0

नगर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थम नही रहा है। लगातार चोरी की वारदातों पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। इसी तरह चोरी की एक वारदात नगर में उस समय घटी जब पूरा परिवार तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने कासपुर गया हुआ था। उसी रात्री को अज्ञात चोरों ने सूने मकान की जानकारी लगते ही पीडि़त के मकान पर हाथ साफ कर दिया और करीब ४ तौला सोना व लगभग ५२ हजार रूपये की नकदी से पीडि़त को घाट उतार दिया। गौरतलब है कि संतोष पटले कासपुर के निवासी है वर्तमान में वे अपने नजदीकी रिस्तेदार के मकान वार्ड नंबर ३ में रह रहे है। वे बीते कुछ दिवस पूर्व अपने भाई की पत्नी की मौत हो जाने पर तेरहवीं कार्यक्रम में कासपुर गये हुये थे तभी इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है।

पद्मेश को जानकारी देते हुये पीडि़त संतोष पटले की पत्नी ललिता पटले ने बताया कि हम लोग अपने गृहग्राम कासपुर गये थे जहां मेरी देवरानी की तेरहवी थी। मेरे पति ने कुछ दिन पहले ही लगभग ५० हजार रूपये बैंक से निकाले जिन्हे मेरे द्वारा घर की अलमारी में रख दिया गया था। यह हमारे परिवार के लिये दुखद कार्यक्रम था ऐसे में मेरे जेवर भी अलमारी में ही रखे हुये थे। जिसमें मेरा मंगलसूत्र, हार, कान के झाले सहित चांदी के कुछ आभूषण थे वही नकदी रकम के रूप में ५० हजार रूपये जो उनके पति के द्वारा अपनी बहू के इलाज के लिये रखे गये थे। लेकिन उसकी मृत्यु हो जाने के बाद हम अपने पुस्तैनी घर कासपुर में आयोजित तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे तभी अज्ञात चोरों ने हमारे घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर उन्हे चुरा लिया है। इस वारदात की शिकायत हमारे द्वारा पुलिस थाना में दर्ज करा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here