चोरी के तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात घटित हो रही है एवं पुलिस के द्वारा चोरी केमामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चला रही है और इस अभियान के तहत गत दिवस लालबर्रा पुलिस के द्वारा बाईक चोर गिरोह एवं केबल तार चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इसी कड़ी में लालबर्रा पुलिस के द्वारा १८ फरवरी को सोने-चांदी के जेवरात व नगद राशि चोरी करने वाले कटंगटोला (टेकाड़ी ला.) निवासी २२ वर्षीय देवेन्द्र उर्फ छोटू पिता चमरूलाल मड़ावी, २४ वर्षीय मुकेश पिता गुलाब उइके एवं सराफा व्यवसायी खमरिया निवासी ५४ वर्षीय टोलीराम पिता टारकूजी रोकड़े को गिरफ्तार किया एवं १९ फरवरी को तीनों आरोपियों को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १८ फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति टेकाड़ी ला. डेम के पास जेवरात व पैसे बांटने की बात कर रहे है जिसके बाद थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर उपनिरीक्षक गौरव शर्मा पुलिसबल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। जिन्होने अपना नाम देवेन्द्र उर्फ छोटू पिता चमरूलाल मड़ावी उम्र २२ वर्ष ग्राम कटंगटोला टेकाड़ी ला., मुकेश पिता गुलाब उइके उम्र २४ वर्ष कटंगटोला निवासी बताये जिनसे जेवरात के संबंध में पूछताछ कर बिल मांगे गये तो उन्होने बिल प्रस्तुत नही किये और हड़बड़ाने लगे जिन्हे अभिरक्षा मेंं लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि ८ फरवरी २०२३ को रात्रि में रानीटोला निवासी फूलनबाई पति सूरजलाल कोहरे के घर से १ नग सोने की अंगुठी, १ नग जोड़ी चांदी की पायल, १ जोड़ी चांदी के कड़े, १ नग चांदी करधन व नगद १०५०० रूपये चोरी करना एवं चोरी किये गये जेवरात में से १ नग चांदी का करधन को लालबर्रा के सराफा व्यवसायी खमरिया निवासी टोलीराम रोकड़े को बेचना स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदनेे वाले सराफा व्यवसायी टोलीराम रोकड़े को अभिरक्षा में रखकर पूछताछ की तो उन्होने भी आरोपियों से चांदी का करधन खरीदना स्वीकार किया है। इस तरह पुलिस ने चोरी के जेवरात व नगद राशि के साथ देवेन्द्र व मुकेश को एवं चोरी का जेवरात खरीदने के आरोप में सराफा व्यवसायी टोलीराम रोकड़े को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात एवं १६८० रूपये नगद बरामद की है जिसकी कीमत ६० हजार रूपये आकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ५४७, ३८०, ४११, ४१३ के तहत मामला पंजीबध्द कर १९ फरवरी को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। पुलिस उक्त आरोपियों को न्यायालय से रिमांड में लेकर पूछताछ करती है तो पूर्व में हुए चोरी के वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि ८ फरवरी को रानीटोला निवासी फुलनबाई कोहरे के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी के अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में सोने-चांदी के जेवरात व नगद राशि चोरी कर ली गई है जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले को जांच में लिया गया था और विवेचना एवं मुखबिरों की सूचना में १८ फरवरी को कटंगटोला टेकाड़ी निवासी देवेन्द्र मड़ावी, मुकेश उइके को गिरफ्तार किया गया जिन्होने चोरी करना एवं चांदी के करधन को लालबर्रा के सराफा व्यवसायी खमरिया निवासी टोलीराम रोकड़े को बेचना स्वीकार किया है जिनके पास से १ नग सोने की अंगूठी, १ नग चांदी की अंगूठी, १ जोड़ी पायल, चांदी के कड़े व नगद १६५० रूपये एवं टोलीराम के पास से १ नग चांदी का करधन जिसकी कीमत १५००० रूपये इस तरह ६० हजार रूपये का सोने-चांदी के जेवरात के साथ तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर १९ फरवरी को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here