चोरी के मोटरसाइकिल के साथ जुगल गिरफ्तार

0

लालबर्रा पुलिस ने १६ अप्रैल २०२३ को पांढरवानी रोड़ स्थित लॉन से मोटरसायकल पल्सर चोरी कर फरार हुए कटंगझरी, हाल मुकाम अमोली निवासी २४ वर्षीय जुगल अजीत को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर ३ मई को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा पुलिस को ३ मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसायकल पल्सर से लालबर्रा से अमोली की ओर जा रहा है जिसके बाद थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर पुलिसकर्मी मुखबिर के बताये स्थान की ओर गये जिन्हे मुखबिर के बताये अनुसार हुलिया का एक व्यक्ति मोटरसायकल से अमोली की ओर आते दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे उसका नाम पूछा जिसने अपना नाम जुगल पिता रामप्रसाद अजीत उम्र २४ वर्ष ग्राम अमोली बताया एवं मोटरसायकल के दस्तावेज मांगे गये परन्तु उसके पास कोई दस्तावेज नही थे। जिसके बाद युवक को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसने पुलिस को बताया कि १८ अप्रैल २०२२ की रात्रि में सांई मैरिज लॉन लालबर्रा के सामने पार्किग से एमपी ५० एमएम ३६८८ पल्सर मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक ग्राम कटंगझरी, हाल अमोली निवासी २४ वर्षीय जुगल पिता रामप्रसाद अजीत के खिलाफ भादवि. की धारा ३७९, २०१ के तहत मामला पंजीबध्द कर ३ मई को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि ३ मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर एक युवक अमोली की ओर से आ रहा है जिसके बाद मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे पूछने पर उसने बताया कि १६ अप्रैल २०२२ को पांढरवानी रोड़ स्थित लॉन के पार्किंग से पल्सर मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया है जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी युवक को वारासिवनी न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here