चोरों के हौसले बुलंद, आमजन परेशान

0

क्षेत्र में अपराधों, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने सहित शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन रखा गया है परन्तु लालबर्रा थाना क्षेत्रांतर्गत १५ दिवस के अंदर करीब एक दर्जन चोरी की वारदात घटित हो चुकी है परन्तु पुलिस ने एक भी चोरी का सुराग एवं अज्ञात चोरों को गिरफ्तार तक नही कर पाई है और चोरी की वारदात दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है परन्तु पुलिस की सतर्कता नजर नही आ रही है। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है और रात की जगह अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देे रहे है जिससे आमजनों में भय का माहौल बना हुआ है एवं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहे है कि पुलिस अज्ञात चोरों को गिरफ्तार क्यों नही कर पा रही है। ९ नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे पनबिहरी निवासी वारासिवनी सिविल अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी गणेश वराड़े के सूने मकान में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया परन्तु पड़ोसियों के आहट मिलने से वह चोरी करने में असफल रहा। अगर पड़ोसियों का आहट नही मिलता तो अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्यकर्मचारी गणेश वराड़े की पत्नि बुधवार को दोपहर १ बजे लालबर्रा बिजली बिल जमा करने आ गई थी इसी दौरान अज्ञात चोर ने सुनेपन का फायदा उठाते हुए दरवाजे में लगे ताले को तोडऩे की कोशिश किया परन्तु आहट मिलने के कारण वे फरार हो गया। इस तरह अज्ञात चोर अब दिनदहाड़े भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में घुम रहे है।

मोटरसाइकिल व अन्य चोरी की वारदातों में हो रही बढ़ोत्तरी
लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आये दिन दुकानों – मकानों में चोरी की वारदात एवं मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है और गत दिवस कन्हारटोला निवासी दो व्यक्तियों की दो मोटरसाइकिल लालबर्रा के अलग-अलग २ स्थानों से दूध डेहरी एवं अस्पताल से चोरी हुई थी एवं खारी से धान काटने की रीपर मशीन के साथ ही पनबिहरी के तहसील पहुंच मार्ग स्थित दो निवासरत लोगों के घरों में भी चोरी की वारदात हुई थी और नगपुरा में ग्यारस मंडई के दिन जबलटोला (नगपुरा) निवासी प्रदीप चौहान की एमपी ५० एमएच ६५९६ एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है परन्तु वर्तमान समय तक अज्ञात चोरों को गिरफ्तार तक नही किया गया है जिससे आमजन भयभित है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मंडई-मेला का दौर जारी है और लोग घुमने चले जाते है इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश जारी है जल्द ही क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा साथ ही यह भी बताया कि पुलिस के द्वारा गश्त किया जा रहा है एवं आमजनों से भी अपील है कि वे कही जा रहे है तो अपने सामानों को सुरक्षित रखकर जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here