वारासिवनी रोड बेनगंगा नदी के पुलिया के पास गर्रा अवंती बाई चौक में चौपहिया वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल युवक दशरत पिता सनतलाल नागवंशी 25 वर्ष ग्राम एंकाटोला पिपरिया थाना वारासिवनी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरथ नागवंशी पॉलिटेक्निक का छात्र है ।12 अक्टूबर को 1:30 बजे करीब दशरथ अपने साथी मोनू सहारे के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने घर एकाटोला जा रहे थे। वारासिवनी रोड बैनगंगा नदी पुलिया के आगे गर्रा अवंती बाई चौक के पास बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से जा रही चौपहिया वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में दशरथ और उसका दोस्त मोनू सहारे मोटरसाइकिल सहित गिर गए । दोनी घायल हो गए इस दुर्घटना में दशरथ नागवंशी को अधिक चोटें आई जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है ।वही उसके दोस्त मोनू सहारे को मामूली चोटें आई है।