बालाघाट लालबर्रा थाना अंतर्गत बालाघाट रोड ग्राम बकोड़ा के पास चौपहिया वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । यह सड़क दुर्घटना 8 दिसंबर की रात्रि 9:30 बजे करीब हुई।घायल दोनों युवक रुपेश पिता श्री राम पंचेश्वर 22 वर्ष
और मोनू पिता मनीराम पंचेश्वर 21 वर्ष दोनों ग्राम गणेशपुर थाना लालबर्रा निवासी हैं। जिन्हें रात्रि में ही जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपेश पंचेश्वर और मोनू पंचेश्वर एक ही परिवार के रिश्ते में दोनों भाई लगते हैं। रुपेश लालबर्रा में किसी कपड़े की दुकान में काम करता है और मोनू भी लालबर्रा में ही हार्डवेयर की दुकान में काम करता है और दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर आना-जाना करते हैं ।8 दिसंबर की रात्रि 9:30 बजे करीब रोजाना की तरह रुपेश पंचेश्वर और मोनू पंचेश्वर मोटरसाइकिल में लालबर्रा से अपने घर ग्राम गणेशपुर जाने निकले थे। लालबर्रा से बालाघाट रोड पर स्थित ग्राम बकोड़ा मैं सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक चौपहिया वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। चौपहिया वाहन की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार रुपेश पंचेश्वर और मोनू पंचेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना युवको के गांव के समीप ही हुई थी ।खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायल को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए ।जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पुलिस ने घायल दोनों युवक के परिजनों के बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लालबर्रा भिजवा दी है।