चौपहिया वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर मौत

0

बालाघाट रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम भानपुर से मोहाड़ी के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक मनीष सिंह पिता नंदकिशोर जांचपेले 26 वर्ष आरंभा थाना खैरलांजी निवासी है। 20 फरवरी की रात्रि 8:30 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह युवक मोटरसाइकिल में आरंभा से भानपुर की ओर जा रहा था ।रामपायली पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष सिंह अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में मां और एक छोटा भाई है। मनीष सिह खेती किसानी के अलावा ड्राइविंग भी करता था ।20 अप्रैल की रात्रि में मनीष सिंह के ही परिवार में शादी थी। बताया गया है कि रात्रि 8:30 बजे करीब मनीष सिंह मोटरसाइकिल में अपने गांव आरम्भा से भानपुर किसी काम से जा रहा था ।तभी भानपुर और मोहाड़ी के बीच कोई अज्ञात चौपहिया वाहन मनीष सिंह की मोटरसाइकिल को ठोस मार कर फरार हो गया। चौपाहिया वाहन की ठोकर से मनीष सिंह की मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई वहीं मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे ।कृष्ण कुमार सावंत 51 वर्ष वार्ड नंबर 2 आरंभा निवासी के द्वारा इस घटना की रिपोर्ट रामपायली पुलिस थाना में की गई थी। जहां से सहायक उप निरीक्षक सुनील पंचाले अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मनीष सिंह की लाश रामपायली लाकर रात्रि में वहा के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिए।। 21 अप्रैल को सहायक उप निरीक्षक श्री पंचाले ने मनीष सिंह की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और आगे मर्ग कायम का जांच शुरू की है। बताया गया है कि मनीष सिंह अपने पिता के दूसरी पत्नी का बेटा था। इस दुर्घटना के पूर्व भी मनीष सिंह के साथ दुर्घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here