नगर के वार्ड नं. ७ के वार्ड वासियों के द्वारा मंगलवार को एसडीएम वारासिवनी को ज्ञापन सौंपकर सकरी सडक़ में भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। वार्डवासियों ने भारी वाहनों पर तत्काल रोक नही लगाने पर वार्ड के समस्त महिला पुरूष एवं बच्चों के द्वारा धरना प्र्रदर्शन एवं आंदोलन की चेतावनी दी है। वार्ड क्रमांक ७ में चौरडिया गली के नाम से प्रसिध्द मार्ग बहुत सकरा होने के चलते वार्डवासियों को लम्बे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गली में चौरडिया राईस मिल और गोदाम होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही से उक्त मार्ग पूरी तरह अवरूध्द हो जाता है। वहीं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जबकी उक्त सडक़ में अनेक दुर्घटनाऐं हो चुकी है। इस संबंध में वार्ड वासियों के द्वारा अनेकों बार शासन प्रशासन से मौखिक एवं लिखित शिकायत की गई किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके कारण वार्ड वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन के द्वारा शीघ्र ही गली में बेरिकेट नही लगाया जाता तो वार्डवासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जायेगा। वार्डवासियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कुछ महीनों से चौरडिय़ा राईस मिल वाली गली में अनवरत आने जाने वाले भारी वाहनों डंफरो से वार्डवासी बेहद परेशान चुके है। आलम यह कि इस गली के परिवारजनों के बच्चे खेल कूद नही सकते। आखिर बच्चे जाएं तो जाएं कहाँ, क्योंकि उक्त गली में भारी वाहन २४ घंटे अनवरत चलते रहते है, हर समय दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। वार्डवासी मानसिक रूप परेशान हो चुके है आहत हो चुके है गली के लोग घर के बाहर ना ही निकल सकते हैं ना ही बच्चे खेलकूद सकते है। और दिन रात वाहनों की भरमार की वजह से धूल की चादर ने लोगों के घरों को ढक दिया है। नगर के व्यापारी के द्वारा रहवासी इलाके में व्यवसायिक गोडाउन का अवैध रूप से निर्माण करवा लिया गया है। जिसमें समस्त प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वहां कंटेनरो के माध्यम से बाहर से लाकर रखी जाती है व सप्लाई की जाती है। अभी एक माह पूर्व वार्ड पार्षद के द्वारा उक्त गली में ३ स्थान पर रोड़ पर ब्रेकर बनवाने का कार्य किया गया था सारे ब्रेकर तहस नहस होकर चुरा हो गए व सीसी सडक़ का सत्यानाश हो चुका है,
रहवासी सडक़ का गोदाम मालिक और राईस मिल वाले करते है व्यवसायिक उपयोग
यह मार्ग आम रास्ता या मुख्य मार्ग नही है जिसे कालोनाइजर, गोडाउन मालिक व राइस मिलर इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । इसलिए निवेदन है कि इन सब भारी वाहनो पर रोक लगाई जाए।
धनाडय और रसूखदार है मिल और गोदाम के मालिक-विनोद मिश्रा
वार्ड वासी विनोद मिश्रा ने बताया कि कटंगी रोड़ परशुराम चौक के सामने चौरडिया गली में चौरडिया राईस मिल एवं अन्य के गोदाम होने के कारण दिन रात भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है । यह गली नगर पालिका की है जिसकी चौडाई मात्र १५ फि ट से भी कम है। इन भारी वाहनों के आवगमन से अनेक दुर्घटनाऐं हो चुकी है इनके कारण बच्चे बाहर खेल नही सकते हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ।
भारी वाहनों की आवाजाही होने पर आंदोलन किया जायेगा- लोकेश ठाकरे
पार्षद प्रतिनिधि लोकेश ठाकरे ने बताया कि चौरडिया गली में रहवासियों के लिए संकीर्ण सडक़ निर्माण किया गया है । किंतु राईस मिल एवं गोदाम के लिए इसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है । भारी वाहनों की आवाजाही के कारण वार्डवासी अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नही देते है। क्योंकि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है । प्रशासन तत्काल बेरिकेट लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगायें अन्यथा वार्डवासियों के द्वारा अंदोलन किया जायेगा।
भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जीना दुभर हो गया है- विजय नंदनवार
वार्ड वासी विजय नंदनवार ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण वार्डवासियों की जीना दुभर हो गया है । हालत यह है कि अगर १० मिनट के लिए बच्चे बाहर निकलते है तो हमें अपने बच्चों को देखने बाहर निकलना पडता है । कही कोई दुर्घटना तो नही हुई कुछ दिनों पूर्व ही एक गाय ट्रक की चपेट आकर मर गई थी जिसे वैसे ही छोड़ दिया गया । हमारे द्वारा १ वर्ष पूर्व भी बेरिकेट लगाने के लिए आवेदन दिया गया था और इस वर्ष भी पार्षद के द्वारा बेरिकेट लगाने के लिए आवेदन दिया गया था किंतु आज तक बेरिकेट नही लगाया गया है। इस दौरान विनोद मिश्रा, लोकेश ठाकरे, विजय नंदनवार, सुनील अरोरा, ब्रजेन्द्र तिवारी, राहुल कटरे, पवन प्रजापति, मनीष प्रजापति, राजू भगत सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे ।