मुंबई: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुद को साबित किया है। जडेजा ने रविवार को आईपीएल 2021 में एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आतिशी अर्धशतक जमाया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 28 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की बेहदरीन पारी खेली। जडेजा ने साथ ही आईपीएल एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। वह क्रिस गेल और सुरेन रैना जैसे बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं।
हर्षल पटेल के ओवर में आए 37 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 19वें ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। लग रहा था कि चेन्नई 10-15 रन ही जोड़ पाएगी, लेकिन जडेजा ने आखिरी ओवर में छक्कों की सुनामी ला दी। 20 ओवर हर्षल पटेल ने डाला, जिन्होंने मैच में तीन विकेट चटकाए। हर्षल ने अपने इस ओवर में 37 रन लुटा दिए। जडेजा ने 5 छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने दो रन दौड़कर लिए जबकि एक रन नो बॉल का मिला। इस ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक झटके में 191/4 पर पहुंच गया। पटेल ने अपने चार ओवरों में 51 रन खर्च किए।