नगर मुख्यालय में स्थित जनपद पंचायत लालबर्रा के सभाकक्ष में २८ जुलाई को प्रात: ११ बजे से प्रारंभ हुई अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में भाजपा ने अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए लगातार छठवीं बार जनपद पंचायत में अपनी सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की इस निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान २५ जनपद सदस्य को निर्वाचन के माध्यम से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करना था और चुनाव की प्रक्रिया गुरूवार को प्रात: ११ बजे रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम केसी बोपचे की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस चुनावी प्रक्रिया में प्रात: ११ बजे से अध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें भाजपा से श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी व कांग्रेस से श्रीमती सुनीता भौतेकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म जमा किये एवं दोपहर १ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और २५ जनपद सदस्यों ने मतदान किया जिसमें भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी को १८ मत तो वही कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सुनीता भौतेकर को ७ मत प्राप्त हुए और भाजपा ने ११ मतों से जीत हासिल कर जनपद में अपना अध्यक्ष बना लिया। इस तरह से भाजपा ने २५ में से १८ मत प्राप्त कर छठवीं बार जनपद पंचायत लालबर्रा में अपनी सरकार बना ली है। जिसके बाद दोपहर २.३० बजे से उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें भाजपा से किशोर विरेन्द्र पालीवाल व कांग्रेस से देवेश (विक्की) गौतम ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म जमा किया और इस चुनावी प्रक्रिया में भाजपा को १७ मत व कांग्रेस को ८ मत मिले एवं भाजपा के किशोर विरेन्द्र पालीवाल ने ९ मतों से जीत हासिल कर उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो गये। इस तरह भाजपा से श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी अध्यक्ष तो किशोर विरेन्द्र पालीवाल उपाध्यक्ष बने। जनपद पंचायत में छटवीं बार भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा पदाधिकारियों व समर्थकों के द्वारा विजयी प्रत्याशियों को मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी व गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, भाजपा मंडल लालबर्रा अध्यक्ष योगेश लिल्हारे, खमरिया मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौहान, महामंत्री प्रसन्न अवधिया, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूर्व सभापति राजकुमार गेडाम, डॉ. अरूण लानगे, बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनपद में बनी भाजपा की सरकार
मध्यप्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जनपद पंचायत लालबर्रा में २५ जनपद सीटों में गत ८ जुलाई को चुनाव संपन्न हुए थे जिसमें भाजपा समर्थित १२ जनपद सदस्य, कांग्रेस समर्थित ७ व निर्दलीय ६ जनपद सदस्यों ने जीत दर्ज की थी। परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियां जनपद में अपनी सरकार बनाने में लगी हुई थी। सरकार बनाने के लिये जहां एक ओर भाजपा बहुमत से एक कदम पीछे थी तो वहीं कांग्रेस को अपनी सरकार बनाने के लिये पूरे ६ निर्दलीय का समर्थन जरूरी था। २८ जुलाई को संपन्न हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा को निर्दलियों का पुरा समर्थन मिला और पुन: भाजपा ने जीत दर्ज कर जनपद में अपनी सरकार बना ली है। इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
विजयी जूलूस ने नगर का किया भ्रमण
जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन संपन्न होने के बाद जनपद में छटवीं बार भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा डीजे की धून पर जुलूस निकालकर नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए बस स्टैण्ड पहुंचे जहां सभा का आयोजन किया गया। बस स्टैण्ड में आयोजित आभार सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े व नवनियुक्त जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी व उपाध्यक्ष किशोर विरेन्द्र पालीवाल ने क्षेत्र के मतदाताओं, भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि २५ जनपद सदस्यों के साथ मिलकर जनपद पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य किया जायेगा।
यह जीत लालबर्रा क्षेत्र की जनता की जीत है – मौसम
भाजपा युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने बताया कि लम्बे इंतजार के बाद अंतत: पंचायत चुनाव की घोषणा हुई जिसमें तृतीय चरण में लालबर्रा जनपद पंचायत में चुनाव सम्पन्न हुए और लगातार छठवीं बार भारतीय जनता पार्टी ने जनपद पंचायत लालबर्रा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जीत हासिल की है साथ ही यह भी बताया कि हमारा नेतृत्व, हमारे नेता गौरीशंकर बिसेन सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से जो २५ जनपद सदस्यों में से एक तरफा बहुमत भाजपा के पक्ष में आया। श्रीमती हरिनखेड़े ने बताया कि निलजी जनपद सदस्या श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी अध्यक्ष व किशोर पालीवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है और यह जीत लालबर्रा क्षेत्र की जनता की जीत है, जनता के विश्वास की जीत है जो लम्बे वर्षाें से भाजपा पर विश्वास जताया है और जनता को आश्वास्त करते है कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही होगी एवं म.प्र. के ३१३ विकासखण्ड़ों में लालबर्रा जिस तरह से अपनी अलग पहचान बनाये रखेे हुए है वैसा ही आने वाले समय में भी बनाये रखेगा।
सभी जनपद सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र में करेगें विकास कार्य – देवीलता
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी ने बताया कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से जनपद सदस्य निर्वाचित हुई और आज हमारे नेता, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन व जनपद सदस्यों के सहयोग से मुझे जनपद पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही बताया कि अध्यक्ष पद पर रहते है पूरी ईमानदारी व कर्तव्यों के साथ २५ जनपद सदस्यों के साथ मिलकर जनपद पंचायत क्षेत्र का सर्वागीण विकास किया जायेगा।
अंतिम छोर के व्यित तक पहुंचाया जायेगा योजनाओं का लाभ – किशोर
नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष किशोर विरेंद्र पालीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन है जिसका नाम तय होता है पूरी पार्टी उसके साथ चली जाती है एवं भाजपा का अपना एक सिध्दांत है कि शासन की जो योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे और उन योजनाओं का क्रियांवयन सुचारू रूप करने के साथ ही अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हे लाभांवित किया जायेगा। श्री पालीवाल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन हमारे प्रेरणा स्त्रोत है और हम सभी उनके पदचिन्हों पर चलकर उनके बताये मार्गाें का अनुसरण करते हुए क्षेत्र के विकास हित में काम करेगें।
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव – बोपचे
रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम केसी बोपचे ने बताया कि लालबर्रा विकासखण्ड में तृतीय चरण में पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे और २८ जुलाई को जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन किया गया जिसमें प्रात: ११ बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन फार्म जमा किया था जिसमें श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी को १८ मत व श्रीमती सुनीता भौतेकर को ७ मत मिले इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन फार्म जमा किये जिसमें किशोर विरेन्द्र पालीवाल को १७ व देवेश (विक्की) गौतम को ८ मत मिले जिसके बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण का वितरण किया गया साथ ही यह भी बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।