शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत कक्षा 9 वी से कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए सभी स्कूलों में प्रोफाइल अपडेशन का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर किया जा रहा है
26 फरवरी को सभी छात्रों के खातों में वनक्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राशि डाली जानी है लेकिन आज अचानक शिक्षा पोर्टल बंद कर दिया गया जिसके कारण छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है जिसने स्कूल प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि वर्तमान में केवल 85 फ़ीसदी छात्रों के छात्रवृत्ति का अपडेशन हो पाया है इस संदर्भ में चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने कहा कि कनेक्टिविटी ना होने के कारण दिक्कतें आ रही है और पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सभी छात्रों की छात्रवृत्ति अपडेशन का कार्य समय पर पूर्ण हो जाए