बिरसा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रमगढ़ी नदी के पास स्कूल से आ रही दो छात्राओं को परेशान करने मना करने पर तीन युवकों ने एक छात्र को मारपीट कर उसे पटक दिए और कपड़े, बैग चीर फाड़ कर दिए। यह घटना 17 सितंबर की शाम 4:30 बजे करीब हुई ।बिरसा पुलिस ने छात्र नीलकमल पिता महेश बोरिकर 16 वर्ष वार्ड नंबर 5 रमगढ़ी निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर रूपेश सहारे ग्राम रमगढ़ी,, मुकेश ग्राम मानेगांव और पवन तिलसी ग्राम रमगढ़ी के विरुद्ध मारपीट और जान से मार डालने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलकमल बोरीकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानेगांव में कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहा है। 17 सितंबर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र नीलकमल बोरीकर मानेगांव स्कूल से पैदल अपने घर गांव रमगढ़ी आ रहा था। जिसके पीछे स्कूल की दो छात्राएं भी पैदल आ रही थी। जिन्होंने नीलकमल बोरीकर को बोले की भैया रूको साथ में चलेंगे, हमें रूपेश सहारे संजय खैरवार और मानेगांव निवासी मुकेश परेशान कर रहे हैं। तब छात्र नीलकमल बोरीकर दोनों छात्रों के साथ पैदल आ रहा था। तभी रूपेश सहारे संजय खैरवार एवं मुकेश , दोनों छत्राओं को परेशान करने लगे ।छात्र नीलकमल बोरीकर ने विरोध करते हुए उन्हें बोला कि दोनों लड़कियों को क्यो परेशान करते हो और तीनों युवकों ने नीलकमल बोरीकर को अश्लील गालियां देकर वहां से चले गए जिसके बाद छात्र नीलकमल बरी कर दोनों लड़कियों के साथ मानेगांव नदी पुल के पास पहुंचे ही था उसी समय वहा रूपेश सहारे ने छात्र नीलकमल बोरीकर को तू ज्यादा बोलता है कहकर उसका गला पकड़ कर उसे पटक दिया हाथबुक्के से मारपीट कर कपड़े और ड्रेस फाड़ दिए। उस समय वहां पर गांव के युगल किशोर, टेकसिंह और चितरंजन नामक व्यक्ति मौजूद थे जिन्होंने बीच बचाव किये। इसके बाद छात्र नीलकमल बोरीकर घर आ गया।जिसके कुछ देर बाद उसके घर पवन तिलसी और मुकेश पहुंचे और नीलकमल बोरकर और उसके परिवार को धमकाने लगे और घर के अंदर घुसकर जान से मार डालने की धमकी देने लगे। उसे समय नीलकमल बोरीकर के परिवार के लोग घर में थे ।दोनों युवक जान से मार डालने की धमकी देते हुए द घर से चले गए। 18 सितंबर को छात्र नीलकमल बोरीकर अपने परिवार वालों को साथ रिपोर्ट करने के लिए बिरसा पुलिस थाना पहुंचा ।बिरसा पुलिस ने छात्र नीलकमल पिता महेश बोरिकर 16 वर्ष ग्राम रामगढ़ी निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर रूपेश सहारे पिता सनुक सहारे,पवन तिल्लासी दोनो ग्राम ग्राम रमगढ़ी और मुकेश ग्राम मानेगांव निवासी के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(3),3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।