कमला नेहरू शासकीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत इको क्लब से जुड़ी छात्राओं द्वारा नगर में रैली निकालकर एवं कुछ प्रमुख चौराहों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस दौरान वायु प्रदूषण और सिंगल यूज प्लास्टिक के जरिए प्रकृति और मानव शरीर को जो नुकसान पहुंच रहा है इसके लिए जनता को जागरूक करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किये जाने का संदेश दिया गया।
साथ ही इस दौरान शहर के गुजरी मार्केट में इको क्लब की छात्राओं द्वारा अपने हाथों से बनाये गए थैले भी वितरित किए गये।