छिंदलई इंटकवाल का ट्रांसफार्मर हुआ खराब

0

नल-जल योजना के माध्यम से लालबर्रा विकासखण्ड के १०४ गांवों मेंपानी पहुंचाने के लिये शासन के द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर नलजल योजना प्रारंभ की गई है जिससे हर घर नि:शुल्क नल कलेक्शन कर लोगों के घर तक शुध्द पानी पहुंच सके परन्तु वैनगंगा नदी के छिंदलई में बने इंटेकवाल का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गत एक सप्ताह से बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा विकासखण्ड के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिससे नल-जल योजना पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणजन पूर्व की तरह ही पारंपरिक जल स्त्रोत कुएं, बोरवेल व हेंडपंप के पानी का उपयोग कर रहे है परन्तु गर्मी के दिनों में जल का स्तर नीचे चले जाने के कारण पर्याप्त पानी नही निकल पर रहा है जिसके कारण क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है और ट्रांसफार्मर खराब होने से नल-जल योजना ठप्प हो चुकी है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण करोड़ो खर्च के बाद भी ग्रामीणों को अपने घरों में नल के जरिये पानी भरने का सपना भी अधूरा सा लग रहा है। क्षेत्रीयजनों ने शासन-प्रशासन से छिंदलई के वैनगंगा नदी में बने इंटकवॉल के खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर पानी प्रदाय करने की मांग की है।

आपकों बता दे कि शासन के द्वारा लालबर्रा विकासखण्ड में गांव गांव तक शुध्द पेयजल पहुंचाने के लिये करोड़ो रूपये की लागत से नलजल योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत शासन के द्वारा छिंदलई वैनगंगा घाट में इंटकवॉल का निर्माण किया गया है जहां से वैनगंगा नदी का पानी पाइपलाइन के माध्यम से जाम में बनाये गये जलशोधन संयंत्र में पहुंचता है जहां पानी को शुध्द कर पीने योग्य बनाया जाता है उसके पश्चात पाईपलाईन से विकासखण्ड के ७७ ग्राम पंचायत में बने पानी टंकी के माध्यम से १०४ गांव के ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय किया जाता है परन्तु आये दिन नल-जल योजना में तकनीकी खराबी आ रही है जिससे यह नलजल योजना बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, आज से २० दिन पूर्व जाम का जल शोधन संयंत्र का मुख्य ट्रांसफार्मर भी खराब हो चुका है जिसके बाद पीएचई विभाग के द्वारा विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन कर पानी सप्लाई किया जा रहा था परन्तु वैनगंगा नदी छिंदलई में बना इंटकवॉल का ट्रांसफार्मर गत दिवस खराब हो चुका है जिसके कारण नल-जल योजना का पानी सप्लाई नही किया जा रहा है ऐसी स्थिति में इस भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है।

दूरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के एसडीओं शुभम अग्रवाल ने बताया कि वैनगंगा नदी छिंदलई पर बने इंटकवॉल का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है जिसके कारण पानी सप्लाई बंद है एवं विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन करवाकर क्षेत्रीयजनों को नल-जल योजना का पानी जल्द ही प्रदाय किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here