बालाघाट रूपझर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिठली में छोटा हाथी ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति दसवंत सिंह पिता जिया लाल टेकाम 55 वर्ष ग्राम सारद थानां रूपझर निवासी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस दुर्घटना में अन्य व्यक्ति महल सिंह उईके 42 वर्ष बिठली निवासी को मामूली चोटें आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवंतसिह खेती मजदूरी करता है। 13 अप्रैल को दसवंतसिहअपने गांव के महल सिंह के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम बिठली प्रधानमंत्री सम्मान निधि से मिलने वाले 2000 रुपए खाते में आए हैं या नहीं चैक कराने के लिए बिठली गए थे। किंतु बिठली में उनका खाता चेक नहीं हो पाया। जिसके बाद 2 बजे करीब दसवंत सिंह, महल सिंह के साथ मोटरसाइकिल में बिठली से अपने घर सारद लौट रहे थे। मोटरसाइकिल महलसिह चला रहा था और दशवंतसिह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था तभी बिठली में ही छोटा हाथी ने मोटरसाइकिल के पीछे ठोस मार दिया। छोटा हाथी की ठोकर से दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिर गए इस दुर्घटना में दसवंत सिंह को अधिक चोट आई और महल सिंह को मामूली चोटें आई दोनों का इलाज बिठली के अस्पताल में किया गया। जहां से अधिक चोट लगने से घायल दसवंतसिंह को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है