दक्षिण वनमंडल बालाघाट सामान्य लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली खैरगोंदी बीट के कक्ष क्रमांक ४३९ में ६ नवंबर की रात ९ बजे वन विभाग के द्वारा दो व्यक्तियों को जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाये गये बिजली के तार के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण वनमंडल सामान्य लालबर्रा के बीट खैरगोंदी में रात्रि में जंगल का गश्त किया जा रहा था तभी मूखबिरों से सूचना मिली की किसी व्यक्ति के द्वारा खेत में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिजली का तार बिछाया गया है जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खेत मालिक को पकड़कर उससे पूछताछ की गई की किसने तार बिछाया है।
जिस पर खेत मालिक ने बताया कि मेरे अलावा अन्य दो लोग खेत में थे उन्ही लोगों ने बिजली के तार बिछाये होगें।
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने खेत मालिक के बताये अनुसार दो व्यक्ति चिचगांव निवासी राजकुमार पिता नंदरामसिंह उइके ,अनिल पिता सिरजू टेकाम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि जंगली सुअर के शिकार के लिए बिजली के तार बिछाये गये थे।
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने राजकुमार उइके, अनिल टेकाम को जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाये के बिजली के तार के साथ गिरफ्तार कर लिया है एवं अन्य आरोपी होने की संदेह व्यक्त की जा रही है साथ ही उक्त आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा २ (१६), १५ (९), ५१, ५२ के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच की जा रही है।










































