वारासिवनी(पदमेश न्यूज़)। खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोथुरना मैं जंगली सूअर के हमले से 14 मई की सुबह 48 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें बताया जा रहा है कि बंसीलाल सैय्याम अपने खेत साफ सफाई करने गया था तभी यह हादसा हो गया। घटना में जंगली सूअर के द्वारा घायल पर गंभीर रूप से हमला किया गया है जिसमें उसे गंभीर चोटे आई है। जिसका उपचार शासकीय सिविल अस्पताल में जारी है तो वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लगातार जंगली सूअर की संख्या बढ़ रही है और वह किसानों पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर रही है परंतु वन विभाग के माध्यम से जंगली सूअर पर अंकुश लगाने के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि ग्राम में भय का वातावरण बना हुआ है।
खेत तैयार कर रहा था बंसीलाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंशीलाल पिता भोजलाल सैय्याम उम्र 48 वर्ष कोथुरना निवासी किसान है। जिसके द्वारा खेती किसानी के माध्यम से अपने जीवन की आर्थिक स्थिति मजबूत कर जीवन व्यापन कर परिवार पालन किया जाता है। जिसके खेत में रबी की फसल काटने के बाद वह अपने खेत को खरीफ की फसल के लिए तैयार कर रहा था। जिसके लिए वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को खेत में काटा जलाने के लिए गया हुआ था। जहां पर उसके द्वारा सुबह 10 बजे खेत में पहुंचकर खेत की साफ सफाई यानी खेत में स्थित कचरा एवं कांटा सहित लकड़ी को जमा किया जा रहा था। तभी खेत में रखें पैरे के ढेर में से अचानक जंगली सूअर ने निकाल कर उस पर हमला कर दिया जो मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े जिस पर वह जंगली सूअर मौके से भाग गया जिसके बाद खेत पड़ोसियों के द्वारा घटना की जानकारी घायल के परिवार को देखकर उसे सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाकर भर्ती किया गया। जहां पर उसका उपचार जारी है इस हमले में घायल को कमर के नीचे पैर पर गंभीर रूप से चोट लगी है और बहुत ज्यादा खून बहा है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा जंगली सूअर और वन विभाग पर अपना आक्रोश व्यक्त किया जाता रहा।
घायल की पत्नी ललिता सैय्याम ने बताया कि घायल मेरे पति है वह सुबह घर से खेत जा रहा हूं बोलकर निकले थे। मैं घर पर थी खरीफ की फसल लगाने के लिए खेत को तैयार कर रहे थे जिसके लिए वह खेत में कटा जलन गए थे। जहां पर खेत में फैला कचरा वह जमा कर रहे थे खेत में हमारे द्वारा पैरे का ढेर रखा है जिसके अंदर पहले से जंगली सूअर बैठी रही होगी वह अचानक निकाली और खेत में काम कर रहे मेरे पति पर हमला कर दिया। यह जानकारी हमें खेत पड़ोसियों के द्वारा बताई गई जिस पर हमने तत्काल से सिविल अस्पताल में लेकर आए हैं उपचार किया जा रहा है चोट बहुत गंभीर आई है हालांकि उपचार जारी है।
ग्रामीण बाराती उइके ने बताया कि यह मेरे रिश्तेदार है मैं केरा रहता हूं मुझे जानकारी मिली तो मैं तत्काल इनके गांव ही पहुंचा था। जंगली सूअर का आतंक बहुत ज्यादा हो गया है बीते कुछ दिनों में यह तीसरी बार जंगली सूअर के द्वारा इनके गांव कोथुरना के किसान को घायल किया गया है। बहुत ज्यादा जंगली सूअर की संख्या बढ़ गई है खेत तालाब नाले सहित विभिन्न स्थानों पर यह छिपे हुए रहते हैं जो कही से भी किसानों पर हमला कर देते हैं। वर्तमान में कोथुरना में बहुत ज्यादा डर बना हुआ है लोग खेतों के तरफ सामूहिक रूप से जा रहे हैं वन विभाग को इन जंगली सूअर पर अंकुश लगाना चाहिए।