जंगल कटाई के विरोध में चिपको आंदोलन

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जल जंगल जमीन बचाने के लिए एक बार फिर आदिवासी समाज के लोग एकजुट है और चिपको आंदोलन की तर्ज पर पेड़ों से चिपक कर वन विभाग से कटाई ना करने की गुहार लगा रहे हैं। यह सब कुछ 19 सितंबर को बैहर तहसील के वनांचल करवाही पंचायत के ग्राम बरवाही में दिखाई दिया। वन विभाग ने ग्रामीणों की मांग को सुनते हुए उनकी शिकायत ली और पंचनामा बनाकर वापस चले गए।
कटाई को रोकने चिपक गए पेड़ों से

चिपको आंदोलन का स्वरूप देते हुए सरपंच अनीता कुमरे, सामाजिक कार्यकर्ता महेश एवं पूरे ग्रामीण जन महिला पुरुष कटाई स्थल में पहुँच कर वन विभाग की ओर से आये वनकर्मियों को जंगल काटने से रोकते हुए पेड़ों में चिपक गये और कटाई के उद्घाटन के लिए आये कर्मचारियों को वापस जाओ का नारा लगाते हुए रोका गया।
पंचनामा तैयार कर वापस चले गए वनकर्मी
इसके पूर्व ग्रामीण जनों की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर, उपवन मण्डल अधिकारी पूर्व बैहर मोहगांव को ज्ञापन स्वरूप सूचना भी दे चुके थे, उसे वनकर्मियों को दिखा कर उन्हें वापस करने में सफलता हासिल किये, वनकर्मियों ने स्थल पर पंचनामा तैयार कर वापस चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here